Employment Opportunities (सोर्सः सोशल मीडिया)
Job Fair Bhandara: भंडारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित इस मेले में युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए 18 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन किया गया।
गुरुवार, 22 जनवरी को कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस मेले में 5 नामांकित कंपनियां शामिल हुईं। इन कंपनियों ने कुल 50 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की। मेले के प्रति युवाओं की बड़ी भागीदारी को देखकर यह स्पष्ट हुआ कि कुल 227 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें 138 पुरुष और 89 महिला उम्मीदवार शामिल थे।
160 युवाओं ने कार्यालय पहुंचकर प्रत्यक्ष रूप से और 67 उम्मीदवारों ने गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साक्षात्कार में शामिल 160 प्रतिभागियों में से 18 को उनकी योग्यता के आधार पर कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक आयुक्त डॉ. सुधाकर झलके की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व अनुभाग अधिकारी अजबराव चिचामे, पशुपालन विभाग के सीईओ किशोर कुमार कुंभरे, मार्गदर्शन अधिकारी शशिकांत भोयर, और आशालता वाल्दे मंच पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: एल्गार परिषद केस में नया मोड़! बॉम्बे हाईकोर्ट ने सागर गोरखे और रमेश गाइचोर को दी जमानत
अतिथियों का स्वागत करने के बाद डॉ. सुधाकर झलके ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि स्थानीय युवाओं को कौशल आधारित रोजगार उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन अमित मलोडे ने किया। सहायक आयुक्त डॉ. झलके के मार्गदर्शन में कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में कड़ा परिश्रम किया।