
अवैध हाथभट्टी शराब पर बड़ी कार्रवाई (सौजन्य-नवभारत)
 
    
 
    
Yavatmal News: गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तालुका के ग्राम मांडवा में अवैध हाथभट्टी अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। यह छापा थानेदार वैजनाथ मुंडे के नेतृत्व में पोलीस उपनिरीक्षक महेश देशमुख, पोलीस कर्मी अदित्य जाधव, तथा महिला कर्मी मोनालीसा की टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। पहली कार्रवाई में पुलिस ने दिलीप श्रीचंद रत्ने (40) निवासी मांडवा के घर पर छापा मारा।
तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से 60 लीटर हाथभट्टी (कच्ची) शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹6,000 बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से शराब का सैंपल लेकर पंचों की मौजूदगी में संपूर्ण शराब को नष्ट कर दिया। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने आकाश भिमराव भांनावत (35) निवासी मांडवा के घर के सामने टिन के शेड में चल रही अवैध हाथभट्टी दारू निर्माण पर छापा मारा।
इस दौरान 100 लीटर हाथभट्टी दारू (मूल्य ₹10,000) तथा 200 लीटर मोहफुल का सड़ा रसायन (क़ीमत ₹12,000) जब्त किया गया। कुल मिलाकर ₹22,000 का अवैध माल पंचनामा कर जप्त किया गया और मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुंबई दारूबंदी कायदा की धारा 65 (ख, ड, फ) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – वेकोलि के प्रदूषण से लोग परेशान, कंपनी का बढ़ा मुनाफा, मजदूरों की हालत खराब
कुल मिलाकर पुलिस ने इस कार्रवाई में लगभग ₹28,000 मूल्य की अवैध दारू और रसायन नष्ट किए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध दारू निर्माण पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
तालुका में जगह जगह अवैध व्यवसाय शुरू है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बल्कि, कुछ जगहों पर इस अवैध धंधे को पुलिस की मौन सहमति मिलने का आरोप है। परिणामस्वरूप, नागरिकों में रोष बढ़ रहा है और शराबबंदी कानून सिर्फ कागज़ों पर रह गया है। ऐसी तीखी आलोचना पूरे शहर में शुरू है। शहर के स्कूल और कॉलेज परिसरों को भी यह बिक्री अपनी चपेट में ले रही है और कई जगहों पर रात के समय शराब की बोतलें खुलेआम बेची जा रही हैं। ढाबों और वाइन बारों पर बड़े पैमाने पर शराब पीना और बेचना जारी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कानून को माना नहीं जा रहा है।






