लैंड डेवलपर्स के पदाधिकारियों से पुरस्कार देते अतिथि (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pride Real Estate Award 2025: भंडारा जिले के लिए गर्व का क्षण रहा, जब साकोली स्थित प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी मीरा लैंड डेवलपर्स को प्राइड ऑफ़ रियल एस्टेट अवार्ड-2025 से नवाजा गया। यह पुरस्कार भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय रियल एस्टेट काउंसिल बिल्डर एसोसिएशन की ओर से आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
नागपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक अखिलेश गुप्ता और उनकी पत्नी स्वाति गुप्ता को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र अभिनेत्री जरीन खान तथा प्रसिद्ध उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी ने संयुक्त रूप से भेंट किए।
मीरा लैंड डेवलपर्स ने पिछले कुछ वर्षों में भंडारा ज़िले और आसपास के क्षेत्रों में किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय आवासीय परियोजनाएं उपलब्ध कराईं। घर खरीदारों के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संस्था ने कई सफल योजनाओं को साकार किया है। गुणवत्ता, ईमानदारी और नवाचार के सिद्धांतों पर चलते हुए कंपनी ने जिले के रियल एस्टेट क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें:- मौसम ने फिर बदली करवट, विदर्भ में अगले 5 दिन होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
इस प्रतिष्ठित सम्मान से संस्था को और प्रोत्साहन मिला है। उम्मीद जताई गई कि भविष्य में भी मीरा लैंड डेवलपर्स आधुनिक, सुरक्षित और टिकाऊ आवासीय परियोजनाओं का निर्माण कर नागरिकों का विश्वास और अधिक सुदृढ़ करेगा। इस उपलब्धि से न केवल साकोली बल्कि पूरे भंडारा ज़िले का मान बढ़ा है।
समारोह में गृह निर्माण राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, वित्त एवं योजना राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, पूर्व सांसद कृपाल तुमाने, अभिनेता अमन वर्मा, गायक पुराणिक, नरेडको अध्यक्ष डॉ. कुणाल पडोले, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष स्मिता पाटिल, अध्यक्ष घनश्याम ढोकने, राजेंद्र बांधेलकर, हितेश ठक्कर, वीरेंद्र कुकरेजा और आयोजक बृजमोहन तिवारी समेत रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज उद्यमी व सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।