(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bhandara News In Hindi: भंडारा जिल के लाखनी बस स्टैंड पर चिल्लर पैसों को लेकर एक महिला बस कंडक्टर द्वारा यात्री की पिटाई करने की चौंकाने वाली घटना रविवार 12 अक्टूबर दोपहर करीब 2 बजे सामने आई। इस घटना का वीडियो अन्य यात्रियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यात्रियों में भारी रोष फैल गया।
मामला गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल प्रशासन ने महिला कंडक्टर को निलंबित कर दिया। निलंबित महिला कंडक्टर का नाम संगीता आष्टणकर है।
जानकारी के अनुसार, नागपुर के वर्धमान नगर डिपो की बस क्रमांक एमएच 14 बीटी 5007 नागपुर से देवरी की ओर रवाना हुई थी। वापसी के दौरान जब बस नागपुर की दिशा में लौट रही थी, तब एक यात्री ने महिला कंडक्टर से छुट्टे पैसे मांगे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। बस लाखनी बस स्टैंड पर पहुंचते ही महिला कंडक्टर ने यात्री को नीचे उतारकर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।
घटना के समय वहां मौजूद यात्रियों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद नागरिकों और यात्रियों ने महिला कंडक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें:- दिवाली से पहले बढ़े पटाखों के दाम, कश्मीर क्वीन, मैजिक बम और पबजी गन ने बाजार में मचाई धूम
मामला बढ़ता देख राज्य परिवहन निगम प्रशासन ने जांच की और आरोपों में सत्यता पाए जाने पर महिला कंडक्टर को निलंबित कर दिया, यह जानकारी लाखनी परिवहन नियंत्रक ने दी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उक्त महिला कंडक्टर ने एक छात्रा के साथ बाल खिचा था।
परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है कि महिला कंडक्टरों को यात्रियों से सौजन्यपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए जाएं। वायरल वीडियो में यह भी देखा गया कि बस चालक ने मारपीट के दौरान यात्री को पकड़कर रोका हुआ था, इसलिए यात्रियों ने यह मांग की है कि चालक के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।