जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनते पालकमंत्री पंकज भाेयर (फोटो नवभारत)
Pankaj Bhoyar Janata Drbar In Bhandara: भंडारा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर की अध्यक्षता में पहला जिला स्तरीय जनता दरबार रविवार, 21 सितंबर को पुलिस बहुउद्देशीय सभागृह में आयोजित किया गया। इस दौरान दोपहर 2 बजे तक 216 निवेदन प्राप्त हुए। टोकन संख्या समाप्त होने के बाद भी अतिरिक्त 84 निवेदन, शिकायतें और समस्याएं पालकमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गईं। इस प्रकार पहले ही जनता दरबार में 300 निवेदन प्राप्त हुए।
भंडारा के नागरिक अपनी समस्याएं और निवेदन लेकर बड़ी संख्या में सभागृह पहुंचे थे। इस मौके पर विधायक परिणय फुके, विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व सांसद सुनील मेंढे, जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंद कुमार सालवे, भाजपा जिलाध्यक्ष आशु गोंडाणे समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने पालकमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सभी विभाग प्रमुखों और क्षेत्रीय अधिकारियों ने सक्रिय सहभाग लिया है और प्रशासन और अधिक जनाभिमुख हो रहा है। विधायक राजू कारेमोरे ने कहा कि यह पहल लोकतांत्रिक पद्धति से नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने का महत्वपूर्ण मार्ग है।
पालकमंत्री डॉ. भोयर ने कहा कि जनता दरबार गांव स्तर की समस्याओं के समाधान का उपक्रम है और तहसील स्तर पर लंबित मुद्दे सोमवार को शासन के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। किसानों की ओर से आए निवेदनों के आधार पर सरकार ने रबी धान खरीदी की अवधि बढ़ा दी है, यह जानकारी भी पालकमंत्री ने दी।
मंत्री पंकज भाेयर ने बताया कि तहसील स्तरीय जनता दरबार में 200 से अधिक शिकायतें आई, जिनमें से 80 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। बाकी शिकायतों का भी जल्द निपटारा किया जाएगा।
पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने सात नमो उद्यान परियोजनाओं को मंजूरी दी है। प्रत्येक उद्यान के लिए एक करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सुझाव और प्रस्तावों का अध्ययन कर उत्कृष्ट उद्यान तैयार किए जाएं। राज्य स्तरीय उत्कृष्ट उद्यान को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें:- नासिक को फिलहाल नहीं मिलेगा पालकमंत्री! सिंहस्थ कुंभ के फैसले से CM फडणवीस ने दिए संकेत
जनता दरबार में नागरिकों को निवेदन के आधार पर टोकन दिए गए थे। तहसील अनुसार टोकन पुकारे जा रहे थे और संबंधित मामले पालकमंत्री के समक्ष रखे गए। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर पालकमंत्री मार्गदर्शन कर रहे थे।
इस अवसर पर जनता दरबार का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया। यह पोर्टल एनआईसी भंडारा की ओर से विकसित किया गया है जो जिला व तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के लिए उपलब्ध है। कार्यक्रम का प्रास्ताविक और आभार प्रदर्शन निवासी उपजिलाधिकारी लीना फालके ने किया जबकि संचालन आपत्ति प्रबंधन कक्ष के अधिकारी अभिषेक नामदास ने किया।