
ईडी ने कराड को भेजा नोटिस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में सरेंडर करने वाले वाल्मिक कराड पर अब (ईडी) ने अपना शिकंजा कस दिया है। वाल्मिक कराड की बेहिसाब संपत्ति को लेकर उसे ईडी का नोटिस मिल चुका है।
वहीं ऐसी रिपोर्ट है कि वाल्मिक कराड की संपत्ति के बारे में जान कर जांच एजेंसी के भी होश उड़ गए हैं। सर्वपक्षीय नेताओं का आरोप है कि कराड के संबंध कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे से हैं। कहा जा रहा है कि कराड की अगुवाई में बीड में जबरन वसूली का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था।
इस मुद्दे पर संजय राउत ने भी बड़ा खुलासा किया है। उद्धव बालासाहेब ठाकरे ( यूबीटी) गुट के प्रवक्ता संजय राउत का आरोप है कि इस रैकेट में बीड पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने बीड के पूरे पुलिस बल को बर्खास्त करने की मांग की है।
एक इंटरव्यू में बीजेपी विधायक सुरेश धस ने इस बात का दावा किया है कि वाल्मिक कराड ने करीब 1,500 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। इस संपत्ति की जांच के लिए ईडी ने 2 महीने पहले उसे नोटिस जारी किया था।
इस दावे को लेकर सांसद बजरंग सोनवणे ने कहा कि धस पांचवीं बार विधायक हैं, इसलिए वह पढ़ने और बोलने वाले नेता हैं। अगर उनके पास कोई सबूत होगा, तभी वे इस तरह का दावा कर रहे है। जांच एजेंसी को इस पर पूरी नजर रखनी चाहिए।
आपको बताते चलें कि संतोष देशमुख हत्याकांड में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मिक कराड ने 31 दिसंबर को पुणे में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने सरेंडर करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है। बाद में उसे बीड जिले के केज की एक अदालत में ले जाया गया। अदालत ने देर रात की सुनवाई में उसे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा मांगी गई 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।






