धनंजय मुंडे और अंजलि दमानिया (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Dhananjay Munde Bungalow Case: उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक धनंजय मुंडे की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लगभग पांच महीने पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी धनंजय मुंडे ने सरकारी बंगला सतपुड़ा खाली नहीं किया। इस वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने कानूनी नोटिस भेजा है।
अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया है कि धनंजय मुंडे पर सतपुड़ा बंगले का 42 लाख रुपए बकाया है। बंगले का मुद्दा उठने के बाद धनंजय मुंडे ने कहा था कि मालाबार हिल इलाके में तुरंत किराए पर घर मिलना मुश्किल है, मेरी तलाश भी जारी है। लेकिन अंजलि दमानिया ने दो दिन पहले ट्वीट करके धनंजय के उपरोक्त झूठ का पर्दाफाश किया था।
अंजलि दमानिया ने कहा था कि मुझे लगता है कि उन्हें ठीक से किराए का मकान ढूंढना नहीं आता होगा। इसलिए बता रही हूं कि मालाबार हिल इलाके में फिलहाल 72 घर किराए पर उपलब्ध हैं। नीचे दिए गए स्थान पर पूछताछ करें। जिस बिल्डिंग में आपका अपना फ्लैट है, वहां किराए पर एक फ्लैट भी उपलब्ध है। अनावश्यक कारण न बताएं।
इसी के साथ उन्होंने सरकारी बंगला खाली करने के लिए धनंजय मुंडे को 48 घंटे का अल्टिमेटम भी दिया था। उन्होंने 48 घंटे के अंदर बंगला खाली न करने पर कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी दी थी। समय सीमा पूरी होते ही दमानिया ने मुख्यमंत्री फडणवीस को कानूनी नोटिस भेज दिया।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव से पहले ‘बेस्ट’ की दंगल! ठाकरे बंधुओं के साथ दो-दो हाथ को बीजेपी तैयार
दरअसल, मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले से ताल्लुक रखने वाले एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे पिछले छह महीनों से विवादों से घिरे हुए थे। इन विवादों के चलते उन्होंने पांच महीने से अधिक समय पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्होंने सरकारी आवास खाली नहीं किया है।
धनंजय मुंडे ने मार्च की शुरुआत में इस्तीफा ऐसे समय दिया था जब दिसंबर में बीड जिले में मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के सिलसिले में उनके एक प्रमुख सहयोगी की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद उनकी पहली पत्नी करुणा शर्मा के साथ एलीमनी को लेकर भी विवाद जोरो पर था।