चंद्रशेखर बावनकुले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामले की वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार किरकिरी हो चुकी है। इस मामले के तार महायुति सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे से जुड़ने तथा बीजेपी विधायक सुरेश धस द्वारा लगातार उठाए जाने की वजह से विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।
सरकार के लिए गले की हड्डी बन चुके इस मामले को शांत करवाने के लिए अब बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पहल की है। सूत्रों का कहना कि बावनकुले ने धस और धनंजय मुंडे की गुप्त मीटिंग करवाई, जहां उनके बीच करीब 4 घंटे चर्चा हुई और बैठक के नतीजे सकारात्मक आने का विश्वास व्यक्त किया जा रहा है।
दो महीने पहले हुई संतोष देशमुख अपहरण व हत्या मामले में विधायक सुरेश धस नित नए-नए खुलासे करके मंत्री धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ाने का काम करते रहे हैं। बीड को आतंक से मुक्त करने का दम भर रहे सुरेश धस के प्रयासों से पुलिस ने जिस वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया है, उसे महायुति में शामिल उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राकां के कोटे से मंत्री बने धनंजय मुंडे का दांया हाथ माना जाता है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इसलिए सुरेश धस, धनंजय मुंडे पर भी तीखे हमले बोलते रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार के मुख्य घटक दल बीजेपी के विधायक द्वारा महायुति सरकार के मंत्री को कटघरे में खड़ा करने की वजह से सरकार बैकफुट पर आ गई। धनंजय मुंडे के इस्तीफे के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस पर दबाव बढ़ने लगा है। इसी पृष्ठभूमि में अब धस की धनंजय से सुलह कराने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में बावलकुले की पहल पर धनंजय मुंडे और सुरेश धस एक निजी अस्पताल में मिले थे। चंद्रशेखर बावनकुले ने यह स्वीकार किया है कि उनकी मौजूदगी में सुरेश धस और धनंजय मुंडे की मुलाकात हुई थी और हम 4 घंटे साथ थे। चंद्रशेखर बावनकुले ने ये भी कहा है कि धस और धनंजय के बीच मतभेद हैं, मनभेद नहीं। धस और धनंजय एक पारिवारिक माहौल में मिले थे। इसलिए मतभेद दूर होंगे।