बीड में बाइक एक्सीडेंट
बीड. महाराष्ट्र में बीड के बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरे व्यक्ति के दोनों पैर कट गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल का चालक और पीछे बैठा व्यक्ति सेल्फी के लिए मुस्कुराते दिखते हैं और इस दौरान उनकी गाड़ी सड़क पर लगे धातु के अवरोधक से टकरा जाती है।
#Life is much more precious than few likes n comments.
These two youths hailing from #Jalna met with an accident in #Beed while recording #Reels on mobile phone.
The one sitting pillion #died on the spot while the person riding the bike sustained serious injuries.#CrimeNews pic.twitter.com/EyvcX9S1FK
— Mohammed Akhef TOI (@MohammedAkhef) July 6, 2024
अधिकारियों ने कहा, “पीछे बैठे अनिरुद्ध कलकुंबे (25) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे मधु शेलके के दोनों पैर कट गए। हादसा तब हुआ जब दोनों बीड से तुलजापुर जा रहे थे।”
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महिला को रील बनाना पड़ा महंगा, कार 300 फीट नीचे खाई में गिरी, हुई मौत
गौरतलब है कि पिछले महीने संभाजीनगर के सुलीभंजन में रील बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट खाई में गिरकर मौत हो गई। महिला कार का रिवर्स गियर लगाकर रील बनवा रही थी। इसी दौरान उसने ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलरेटर दबा दिया और कार खाई में जा गिरी। यह रील उसका दोस्त बना रहा था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक दुखद हादसे में एक युवती की जान चली गई। घटना उस समय की है जब वह कार चला रही थी और उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाने के चक्कर में, युवती ने गलती से बैक गियर में एक्सलेटर दबा दिया। इससे कार पीछे की ओर तेजी से बढ़ी और क्रैश बैरियर को… pic.twitter.com/jo3eb7BA9X
— Amarjeet Shukla (अमरजीत शुक्ल एडवोकेट ) (@amarjeetshukl) June 18, 2024