
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 28 दिसंबर को कैज तहसील के तांबवा गांव में घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहती थी। घटना के समय उसने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में जाकर छत के पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला, घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़े:टाइगर रिजर्व्स हाउसफुल! विदर्भ के जंगलों में 3000 से अधिक सैलानी करेंगे बाघों का दीदार
स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कैज उपजिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्योंकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस परिजनों और सहपाठियों के बयान दर्ज कर मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है। इस घटना के बाद से तांबवा गांव में शोक का माहौल है और स्थानीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों पर बढ़ते दबाव को लेकर चिंता जताई जा रही है।






