प्रकाश आंबेडकर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: छत्रपति संभाजीनगर, वंचित बहुजन आघाडी (बीबीए) के प्रमुख एडवोकेट प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक और मोर्फ किए गए वीडियो प्रसारित्त किए जाने से संगठन के कार्यकर्ताओं में तीव आक्रोश है।
गुरुवार को बंचित बहुजन आघाडी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहर के अपराध शाखा के डीसीपी रत्नाकर नवले से मुलाकात कर चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर 24 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो बंचित बहुजन आघाडी शहर बंद का आंदोलन करेगी।
पार्टी नेताओं ने बताया कि हाल ही में आरएसएस कार्यालय पर बंचित बहुजन आघाडी ने एक मोर्चा निकाला था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ‘राजकारण विदभार्च’ और ‘देवाभाउ समर्थक’ नामक फेसबुक पेज से एड। प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ जानबूझकर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।
इनमें उनके बयानों और तस्वीरों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे समाज में तनाव फैलाने की कोशिश हो रही है। आघाडी की ओर से साइबर क्राइम शाखा में पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से दूसरा वीडियो भी पोस्ट किया गया। इससे नाराज वीबीए पदाधिकारियों ने अपराध शाखा से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें :- 8 साल बाद मनपा चुनाव, Pimpri Chinchwad में 15 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे
डीसीपी नवले को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वंचित बहुजन आधाडी पूरे शहर में बंद आंदोलन करेंगी। इस दौरान नेता अमित भुईगल, योगेश बन, रामेश्वर तायडे, रुपचंद गाडेकर, सतीश गायकवाड, पंकज बनसोडे, मिलिंद बोर्ड, मंगेश निकम्, प्रवीण हिवाले, रामदास वाघमारे, वाबासाहेब भारती और सतीश शिंदे उपस्थित थे।