एआईएमआईएम (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति बनाने के साथ ही जिताऊ प्रत्याशियों की खोजबीन शुरू कर दिया है। इसमें 2015 से 2020 तक मनपा में प्रमुख विपक्ष पार्टी रही एमआईएम भी पीछे नहीं है।
आगामी स्थानीय निकाय चुनाव खुद के बूते लड़ने के संकेत देते हुए पार्टी ने निरीक्षक भी नियुक्त किए हैं। ऐसे में ये चुनाव बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं, जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर तक प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जाएगी। तदुपरांत 8 से 14 अक्टूबर तक आपत्ति व सूचना स्वीकार की जाएगी। 27 अक्टूबर को मतदान केंद्र निहाय सूची जारी की जाएगी। इसके कुछ दिनों के बाद दिसंबर में जिला परिषद व जनवरी में मनपा चुनाव होने के आसार हैं।
पिछले कई वर्षों से जिला परिषद व मनपा में प्रशासक राज है। अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव लड़ने की चाहत रखने वालों में हर्ष है। 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एमएमआई ने पार्टी में जान फूंकने के साथ ही पार्टी नेता असदुद्दीन ओवैसी। अकबरुद्दीन ओवैसी, प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील आदि के बूते अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें :- Jalna News: जायकवाड़ी से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, 10 हज़ार लोग सुरक्षित स्थानों पर
एमआईएम शहराध्यक्ष शारेक नवशबंदी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव खुद के बूते लड़ने के लिए निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। शहरवासी मनपा में बदलाव चाहते है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में अग्रणी है व सहम उपलब्ध होते है। पार्टी का संगटनात्मक ढांचा मजबूत है व उसका लाभ उठाकर हम पूरी ताकत से चुनाव लड़कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।