हिमाचली एप्पल (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: किसानों से सेब की खरीदी करने के बाद आढ़त के जरिए उसकी बिक्री करने वाले हिमाचल प्रदेश के 2 व्यापारियों को शान फ्रूट एजेंसी के मालिक ने 13 लाख, 27,000 रुपए का चूना लगाने की घटना प्रकाश में आई है।
एजेंसी ने तयशुदा दर के अनुसार माल की बिक्री नहीं की। यही नहीं, व्यापारियों की सहमति के बजाए माल बाजार में बेचकर यह धोखाधड़ी की। इस बारे में सिडको पुलिस थाने में शान फ्रूट एजेंसी का मालिक एसके शान (जाधववाड़ी मार्केट, जलगांव रोड, सिडको) के खिलाफ सिडको पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
प्रकरण में बिपीन राजेश चौहान (30, बिज्मल, तहसील चौपाल, थाना नेरवा, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश) ने फरियाद दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि वे चार वर्षों से किसानों से सेफ खरीदारी कर शिमला, मुंबई, कोलकाता आदि राज्यों में आड़तियों को बेचते हैं। 2 अगस्त को उनका मित्र रमन शर्मा ने छत्रपति संभाजीनगर का आढ़ती एसके शान (शान फ्रूट एजेंसी) की जानकारी देकर सेब को अच्छा दाम मिलता है। तदुपरांत चौहान ने एसके शान से संपर्क साधा। सेब के फोटो देखकर बड़े आकार के सेब को 3,000 से 3, 200 रुपए, छोटे आकार के सेब को 1800 से 2200 रुपए दाम देने का आश्वासन भी आरोपी ने दिया।
भरोसा रखकर बिपिन चौहान ने किसानों से खरीदी 465 पेटियां छत्रपति संभाजीनगर में भेजों। उसमें 8 लाख, 40,000 रुपए मूल्य की बड़े सेब की 300 पेटियां, 3 लाख, 10,000 रुपए के मध्यम आकार की सेब की 155 पेटियां, 14, 000 रुपए मूल्य की छोटे सेब की 10 पेटियां ऐसे कुल 11 लाख, 64,000 रुपए की सेब की पेटियां ट्रक (एचपी-85-3049) 6 अगस्त को शान फ्रूट एजेंसी में पहुंचाई।
ये भी पढ़ें :- स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे ने भरी हुंकार, बोले – चिंता की कोई बात नहीं, जनता हमारे साथ
चौहान ने शिकायत में कहा कि माल जांच के लिए शाहीद नामक व्यक्ति को दिखाया गया, जो उसे पसंद आने से उचित दर देने का वादा किया गया। हालांकि, दूसरे दिन उसकी बिक्री करने की जानकारी देकर व बौहान की सहमति के बगैर माल बाजार में बेचकर आरोपी ने 2 लाख, 99,999 रुपए बौहान के खाते पर जमा किए शेष 8 लाख, 64,000 रुपए देने से इनकार किया गया। यही नहीं, उनसे कहा गया कि जितना माल बेचा गया है, उतने ही पैसे भेजने की जानकारी दी गई। धमकी देकर पैसे मांगने से रोका गया, शिकायत में चौहान ने कहा कि सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के अन्य व्यापारी अनिल ठाकुर (रोपलू, जिला कुल्लू) का भी माल बेचकर आरोपी ने 4 लाख, 63,000 रुपए का चुना लगाया। इस तरह दोनों आरोपियों को कुल 13 लाख, 27,001 रु का चूना लगाया। प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक अनिल नाणेकर कर रहे हैं।