प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Mahavitaran Power Bill Arrears: छत्रपति संभाजीनगर महावितरण ने बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए छत्रपती संभाजीनगर और जालना जिलों में विशेष अभियान तेज कर दिया है। बार-बार चेतावनी के बावजूद बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले करीब तीन हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति चालू माह में अस्थायी रूप से काट दी गई है।
छत्रपती संभाजीनगर परिमंडल में बढ़ती बकाया राशि से संचालन में गंभीर चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। शहर, ग्रामीण और जालना-इन तीनों मंडलों में घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक व अन्य श्रेणियों के 4 लाख 34 हजार 440 उपभोक्ताओं पर कुल 282 करोड़ 87 लाख रुपये की बकाया राशि है। इसमें शहर मंडल में 63 करोड़ 44 लाख रुपये, ग्रामीण मंडल में 69 करोड़ 60 लाख रुपये और जालना मंडल में 149 करोड़ 83 लाख रुपये की बकाया शामिल है।
बकाया वसूली के लिए महावितरण ने डिस्कनेक्शन अभियान तेज करते हुए इस माह शहर मंडल के 776, ग्रामीण मंडल के 491 और जालना मंडल के 1611 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित की है। अधिकारियों का कहना है कि भुगतान में लापरवाही जारी रही तो कार्रवाई और तेज की जाएगी। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
यूपीआई, नेट बैंकिग, वॉलेट्स और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से घर बैठे बिल जमा किया जा सकता है। समय पर ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट भी दी जाती है। महावितरण ने स्पष्ट किया है कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध, गुंडागर्दी या राजनीतिक दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-पुराने नक्शे रद्द, छत्रपति संभाजीनगर में 1 अप्रैल से जनगणना की शुरुआत; महापालिका ने तेज की तैयारियां
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बंदोबस्त के साथ कार्रवाई की जाएगी और बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे। बकाया के कारण कनेक्शन कटने पर उपभोक्ताओं को पुनर्जोड़ शुल्क भी देना पड़ता है। सिंगल फेज के लिए 310 रुपये और थ्री फेज के लिए 520 रुपये शुल्क तय है। महावितरण ने अपील की है कि उपभोक्ता असुविधा से बचने के लिए चालू बिल के साथ बकाया राशि तुरंत जमा करें।
“समय पर बिजली बिल का भुगतान सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है। अन्यथा नियमानुसार बिजली आपूर्ति काटी जा सकती है।”
– पवनकुमार कछोट, मुख्य अभियंता, महावितरण, छत्रपती संभाजीनगर परिमंडल