प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Municipal Election Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। आरोप लगाने वालों को अपने दावों के सबूत देने होंगे।
भाजपा मेरे नाम का इस्तेमाल कर छत्रपति संभाजीनगर मनपा और महाराष्ट्र के चुनावों में राजनीतिक लाभलेने की कोशिश कर रही है। मुझे जातिवादी दिखाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है।
मेरे खिलाफ यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद कहा, वंदे मातरम गीत का विरोध किया और मैं 1988 के दंगों का आरोपी हूं। यदि ऐसा है तो भाजपा नेता यह साबित कर दिखाए।
यह चुनौती शहर के पूर्व मेयर रशीद मामू ने भाजपा को दी। उन्होंने मंत्री अतुल सावे का नाम लिए बिना कहा कि वे छोटे थे तभी से मैं राजनीति में सक्रिय हूं।
उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट में प्रवेश के बाद राजनीति शुरू करने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि किसी भी हिंदू समाज के व्यक्ति ने मेरे प्रवेश का विरोध नहीं किया। चंद्रकांत खैरे के साथ जो मतभेद हुए हैं, वे और मैं एक ही पार्टी में हैं। बैठकर उनकी नाराजगी दूर की जाएगी।
मुंबई में यह कहा जाता है कि खान महापौर बन जाएगा और अब मामू का मुद्दा उठाया जा रहा है। विरोधियों को यह याद रखना चाहिए कि मामा के बिना शादी भी नहीं होती।
भाजपा के नेताओं ने ही मुझे बार-बार चर्चा में लाकर महाराष्ट्र स्तर का नेता बना दिया। उनके नेताओं द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं पूरी तरह बेबुनियाद व झूठे है।
जो आरोप उन्होंने लगाए हैं, वह भाजपा नेता साबित कर दिखाएं। उद्धव ठाकरे ही सच्चे हिंदुत्ववादी नेता है। वे सभी को साथ लेकर चलते है, इसी कारण धर्मनिरपेक्ष दल उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, उबाठा से दूरी, महाविकास आघाड़ी की तस्वीर बदली
सोशल मीडिया पर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने और बदनामी करने वाले पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी रशीद मामू ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि शहर का नाम बदला गया है, इसलिए नया नाम अपनाना ही पड़ेगा।