आवारा कुत्ते (फाइल फोटो)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में आवारा कुत्तों के हमलों ने नागरिकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। जाफर गेट इलाके में हाल ही में एक मासूम बच्चे की कुत्ता हमले में मौत ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया।
इसी घटना के बाद यूथ मूवमेंट ऑफ महाराष्ट्र ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को नगरपालिक भवन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में हुई वृद्धि और नागरिकों पर उनके हमलों की गंभीरता पर ध्यान आकर्षित किया।
संगठन के नेताओं का कहना था कि हर दिन नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, इन हमलों का शिकार हो रहे हैं। जाफर गेट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने स्थिति की गंभीरता को स्पष्ट कर दिया है। युथ मूवमेंट ने मांग की कि मृतक बच्चे के परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
साथ ही संगठन ने आवारा कुत्तों के हमलों को रोकने के लिए स्थायी नीति बनाने और भविष्य में घायल नागरिकों को मुआवजा सुनिश्चित करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि मनपा ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो संगठन और व्यापक आंदोलन करेंगे ताकि शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
विरोध प्रदर्शन में मुसद्दिक अहमद, सलमान सिद्दीकी, मुश्ताक खान, सैयद तनवीर शाह, फहाद राशिद खान, मोहम्मद शोएब शेख, जाहिद शुलारान, सालेह आमेर, फैसल अमन खान, शरजील खान, उमर सिद्दीकी, अल्तमश हाशमी, अब्दुल मुकीद और मुजाहिद अब्दुल्ला समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और जमात-ए-इस्लामी हिंद महिला विभाग की पदाधिकारी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar में वंचित बहुजन आघाडी का आक्रोश, शहर बंद की चेतावनी