छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: अमली प्रतिबंधक पथक की निरीक्षक की अगुवाई में दामिनी दस्ता व महिला पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले आरोपियों का शहर के हत्तीसिंहपुरा, कटकट गेट व बायजीपुरा क्षेत्र में सोमवार, 1 सितंबर को जुलूस निकाला।
इस दौरान आरोपी गरदन झुकाकर, हाथ जोड़कर व लड़खड़ाते चलते दिखाई दिए। माजरा देखने नागरिकों की भीड़ उमड़ी। इरफान घोरवड़े (नांदेड़), सैयद नजीरोद्दीन सैयद रियाजोद्दीन (33, बाबर कालोनी, हत्तीसिंहपुरा), अमजद खान अन्वर खान (30, इकबाल नगर, नांदेड़) को एक घंटे तक जुलूस निकालकर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त किया जाएगा व उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एनडीपीएस दस्ते ने कुछ दिन पहले टीवी सेंटर क्षेत्र में स्थित एक टीन के शेड पर छापा मारकर इन आरोपियों को दबोचा था। उनसे सिरप,नशीली गोलियां व अन्य अमली पदार्थ जब्त किए थे। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने न्यू पंजाब ट्रैवल्स की बस से गुजरात से मंगाया पार्सल जब्त किया था, जिसमें सिरप की 1,270 बोतलें थीं। जांच में पता चला कि इरफान घोरवड़े कंपनी से दवाइयां लाइसेंस के आधार पर मंगवाने के बाद सीधे पेडलर्स को बेच रहा था। यही नहीं, उसने बिक्री का कोई रिकॉर्ड भी नहीं रखा। इसके चलते अन्न एवं औषधि प्रशासन की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में आ गई है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सैयद नजीरोद्दीन शातिर हैं व उसके बारे में पुलिस को सूचित करने पर उनके हाथ-पैर तोड़ देता था। नतीजतन, शिकायत करने कोई आगे नहीं आता था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे अच्छा सबक सिखाया।
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेशी रोहिंग्या पर बयान बना किरीट सोमैया के लिए जी का जंजाल, विरोध में जमकर हुई नारेबाजी
अब तक हत्थे चढ़ीं टोलियां पुलिस ने अब माऊली यादव, आदिल चाऊस के अलावा अजय ठाकुर व सिरप, नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले फैजल तेजा गिरोह पर मकोका के अंर्तगत कार्रवाई की है। अभी भी पेडलर्स को रोकने की चुनौती बनी हुई है।