छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Pension For Electrical Staff: बिजली तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए अपारंपरिक ऊर्जा मंत्रालय स्तर पर तीनों बिजली कंपनियों के अध्यक्षों की उपस्थिति में शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में संगठनों की ओर से उठाए गए मुद्दों में से 25 फीसदी समस्याओं का निपटारा उनके स्तर पर किया जाएगा।
शेष महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निर्णय लिया जाएगा। यह आश्वासन अपारंपरिक ऊर्जा मंत्री व नांदेड़ जिले के पालक मंत्री अतुल सावे ने दिया, संगठन के महासचिव व सभा के स्वागताध्यक्ष हाजी सैयद जहीरुद्दीन ने बताया कि, मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस पर नांदेड़ जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन सभागार में आयोजित राज्य बिजली तकनीकी कर्मचारी संगठन के सम्मेलन में वे बोल रहे थे।
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष भाऊसाहेब भाकरे, सांसद अशोक चव्हाण, डॉ। अजीत गोपछड़े, विधायक बालाजी बोंढारकर, डॉ। तुषार राठौड़, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, पूर्व विधायक अमर राजूरकर, भाजपा जिलाध्यक्ष संतुकराव हंबिर्डे, पूनम पवार, राजेंद्र पवार, राजराम माने, शेख मुजीब, एनके मगर, आरपी थोरात, ताराचंद कोल्हे, अजीज पठान, मजहर पठान, शब्बीर पठान, बीडी कल्याणकर, आनंदराव पाटील मौजूद थे। मंत्री सावे ने आश्वस्त किया कि, तकनीकी कामगारों की समस्याओं को लेकर वे सकारात्मक रुख अपनाएंगे, दिसंबर में आहूत 28वें महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने की तारीख तय कर दें, ताकि वे स्वयं उनको इसकी जानकारी देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढ़ें :- जल संसाधन मंत्री डॉ. विखे पाटिल ने लिए बड़े फैसले, जल्द होगी बांध और नदियों की मरम्मत
इस दौरान वक्ताओं ने बिजली कर्मियों की पेंशन योजना, रीस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया से उत्पन्न भ्रम, सौर ऊर्जा योजनाओं में कामगारों को लाभ, तथा तकनीकी कर्मियों की अन्य समस्याओं को विस्तार से रखा, देश भर की बिजली कंपनियों से 100 में से 92 अंक प्राप्त करने व देश में नंबर 1 बनने पर मुख्यमंत्री ने बिजली कर्मियों को बधाई दी। केंद्र से घरों के लिए सोलर पैनल, ई-बाइक व ई-कार खरीदने के लिए व्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। समारोह में सभी मान्यवरों का शॉल, पुष्पमाला व गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया। संचालन सुधाकर श्रीरामवार ने किया व आभार भाऊसाहेब भाकरे ने माना। सफलता के लिए नांदेड़ मंडल में महावितरण, महापारेषण कंपनी के क्षेत्रीय, अंचल, मंडल, प्रभागीय शाखा व उप केंद्र प्रमुखों के साथ ही संगठन सदस्यों ने भी परिश्रम किए।