कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मंत्री अतुल सावे व अन्य (सोर्स: एक्स@save_atul)
Chhatrapati Sambhajinagar News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक उद्यान बनाया जायेगा। यह घोषणा राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग मामलों के मंत्री अतुल सावे ने शनिवार को की। मंत्री सावे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों के अवलोकन के लिए स्थापित टी-55 युद्धक टैंक का अनावरण करने पहुंचे थे।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ‘कारगिल स्मृति वन समिति’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल युद्ध को 26 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर छत्रपति संभाजीनगर में पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र के अन्य पिछड़ा वर्ग मामलों के मंत्री अतुल सावे ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों के अवलोकन के लिए स्थापित टी-55 युद्धक टैंक का अनावरण करने के बाद कहा कि कारगिल युद्ध पर आधारित 6 करोड़ रुपये की लागत से एक उद्यान बनाया जा रहा है। हमें एक टैंक मिल गया है और एक विमान भी प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।
जो शहीद हुए हैं उनकी,
जरा याद करो कुर्बानी! 🇮🇳कारगिल विजय दिनानिमित्त ‘कारगिल स्मृती वन समिती’च्या वतीने आयोजित कार्यक्रमात देशासाठी प्राणार्पण केलेल्या शूरवीरांना मानवंदना अर्पण करण्यात आली. कारगिल युद्धाला २६ वर्ष पूर्ण होत असून माजी सैनिकांचा सन्मानही करण्यात आला..
कारगिल… pic.twitter.com/em9D2BM2YS
— Atul Save (@save_atul) July 26, 2025
मंत्री सावे ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करने के लिए छत्रपति संभाजीनगर में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर आधारित एक उद्यान बनाया जायेगा। इसके लिए नगर निगम को जमीन देनी होगी और हम राज्य सरकार से धन प्राप्त करेंगे।
भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग 3 महीने तक चले युद्ध के बाद ‘ऑपरेशन विजय’ के सफलतापूर्वक संपन्न होने घोषणा की थी। इस दिन को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें:- Google Maps ने फिर दिया धोखा, महिला ने पुल की जगह तालाब में कुदवा दी कार, VIDEO
छत्रपति संभाजीनगर आयुक्त जी श्रीकांत ने कहा कि ‘कारगिल स्मृति वन’ का निर्माण डंपिंग ग्राउंड की सफाई के बाद किया गया है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने 6 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
इस अभियान के दौरान, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर की घाेषणा हुई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)