प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
State Election Commission: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार 30 दिसंबर है।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन की ओर से अगले चरण में मतदान केंद्र वार मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से महानगरपालिका को 4 हजार बैलेट यूनिट और 2 हजार कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुए हैं।
आगामी 3 जनवरी को मतदान केंद्र वार अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी, चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना की आएगी।
मतदान प्रक्रिया को लेकर नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट को मतदाताओं तक ले जाकर प्रत्यक्ष मतदान का प्रात्यक्षिक भी दिखाया जाएगा प्रशासक जी. श्रीकांत ने कहा कि महानगरपालिका चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भय और पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं तैयार है और चुनावी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
इन सभी यूनिटों की फर्स्ट लेवल चेकिंग यानी एफएलसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी महानगरपालिका प्रशासक तथा निर्वाचन अधिकारी जी। श्रीकांत ने दी।
उन्होंने बताया कि एफएलसी प्रक्रिया के दौरान बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट में मौजूद पहले का सारा डाटा पूरी तरह हटाया जा रहा है, ताकि मशीनों को चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सके।
यह भी पढ़ें:-टिकट कटते ही शिंदे सेना में बगावत, शिंदे सेना कार्यालय में महिलाओं ने दिया धरना
यह पूरी प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार पारदर्शी तरीके से की जा रही है। शहर में कुल 29 प्रभाग हैं, जिनमें से 115 नगरसेवकों का चुनाव होना है। चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए नौ निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय शुरू किए गए हैं।