मनरेगा (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी विभाग व लाभार्थियों के लिए राहत देने वाली खबर है। गत दिसंबर से लंबित निधि विभाग को मिलने से लाभार्थियों को राशि मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत गत 3-4 वर्षों के कुशल कार्यों के 151 करोड़, 64 लाख रुपए बकाया थे। रोगायो के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है। सिंचन कुआं, गायगोठा, घरकुल, फल बागान, कृषि तालाब, तूती व वृक्षों की बुआई, फूल खेती, स्कूलों की सुरक्षा दीवारें आदि काम किए जाते हैं। मजदूरों की तरफ से मांग किए जाने के बाद काम मंजूर किए जाते हैं। गत दो से ढाई वर्षों में कार्यों को स्वीकृति देते समय 60-40 प्रमाण बिगड़ गया।
ये भी पढ़े:- Ch. Sambhaji Nagar: सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई अध्यक्ष कुर्सी, गट आरक्षण का इंतजार
समझा जाता है कि अकुशल कार्यों की निधि मिली, पर केंद्र से कुशल कार्यों की निधि दिसंबर से नहीं मिलने से नाराजगी जताई जा रही थी। छत्रपति संभाजीनगर तहसील को 18 करोड़, गंगापुर 20 करोड़, कन्नड़ 29 करोड़ 29 लाख, खुलताबाद 1 करोड़, 87 लाख, पैठण 28 करोड़ 21 लाख, फुलंब्री 16 करोड़, 33 लाख, सिल्लोड़ 12 करोड़ 10 लाख, सोयगांव 5 करोड़ 26 लाख, वैजापुर तहसील के कुशल कार्यों के लिए 20 करोड़, 51 लाख रुपए की निधि मिली है। जिले को कुशल कार्यों के लिए 151 करोड़, 64 लाख रुपए की निधि मिलने के बावजूद अभी भी 50 करोड़ रुपए की निधि बकाया है।