
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Latur-Badlapur High Speed Highway: कोकण से मराठवाड़ा को जोड़ने वाले 442 किम लंबे लातूर-बदलापुर विशेष हाई स्पीड हाईवे को राज्य सरकार ने हाल ही मे मंजूरी देने से मराठवाड़ा क्षेत्र को बड़ा लाभहोगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 35,000 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है व इसके पूरा होने पर मराठवाड़ा की शैक्षणिक राजधानी लातूर से मुंबई की दूरी 8 से 9 घंटे से घटकर मात्र साढ़े पांच घंटे में तय की जा सकेगी।
इस महामार्ग की सबसे बड़ी विशेषता प्रसिद्ध मालशेज घाट क्षेत्र में प्रस्तावित 8 किमी लंबी सुरंग होगी, जो विशेष रूप से बारिश के मौसम में होने वाले यातायात जाम व समय लेने वाली यात्रा से राहत दिलाने में कारगर साबित होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, लोक निर्माण मंत्री के समक्ष कोकण व विशेषकर लातूर के जनप्रतिनिधियों ने लगातार कोशिश की थी। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत शिवराज पाटील चाकूरकर भी इस महामार्ग के लिए अंतिम समय तक आग्रही रहे।
विकास व आधुनिक सुविधाओं के नेटवर्क के रूप में यह परियोजना नए उद्योगों को प्रोत्साहन देगी। माल परिवहन व व्यापार को गति देने के लिए लॉजिस्टिक पार्क की भी योजना प्रस्तावित है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे, ठाणे जिले के बदलापुर व मुंबई को मराठवाड़ा से जोड़ने वाला यह महामार्ग किसानी, व्यापारियों व उद्यमियों के लिए बेहद लाभदायी साबित होगा।
यह भी पढ़ें:- विश्व में कैसे बदल रही भारत की प्रतिष्ठा और ताकत, नई छवि को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा
लातूर-मालशेज-म्हशा-बोराड़पाड़ा मार्ग से होकर गुजरने वाला 442 किमी लंबा यह महामार्ग यात्रा समय को काफी कम करेगा। यह महामार्ग अहिल्या नगर, बीड़, मांजरसुवा व अंबाजोगाई होकर सीधे लातूर पहुंचेगा व उससे कर्नाटक की यात्रा भी सुगम होगी। इसे विरार व अलिबाग जैसे बहुउद्देशीय मार्गों से जोड़े जाने से क्षेत्रीय संपर्क और मजबूत होगा।






