प्रतीकात्मत तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
District Administration: छत्रपति संभाजीनगर बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों के जिले में निवास को लेकर भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने जिलाधिकारी दिलीप स्वामी से मुलाकात की। सोमैया ने कहा कि जिनके पास भारत में जन्म का वैध प्रमाण नहीं है, उन्हें देश से बाहर भेजना चाहिए।
आधार कार्ड व आवेदन के साथ संलग्नित हलफनामे में जन्मतिथि में अंतर पाए जाने वाले आवेदकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग भी उन्होंने की। जिलाधिकारी स्वामी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से मुखातिब सोमैया ने कहा कि बांग्लादेशी व रोहिंग्या लोगों के निवास को लेकर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
यही नहीं, अब तक पूरे राज्य में 2 लाख 24,000 फर्जी प्रमाण-पत्र रद्द करने का दावा भी सोमैया ने किया। सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि इस देश में जन्मे हर नागरिक का कल्याण करना हमारी जिम्मेदारी है।
इस बीच, शिवसेना शिंदे के विधायक अब्दुल सत्तार के इस आरोप पर कि बांग्लादेशियों के नाम पर यहां के मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है, को सोमैया ने सिरे से नकार दिया।
सोमैया ने कहा कि विकासात्मक दृष्टि के चलते नरेंद्र मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के रूप में उभर कर सामने आए है। भाजपा नेता भी यह भी कहा कि मनपाओं के आम चुनावों में एमआईएम पार्टी को भी कुछ सीटें मिली है और इस पर उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी को चितन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव: सिल्लोड़-सोयगांव में शिवसेना अकेले उतरेगी, भाजपा से सीधी भिड़ंत
अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेरने वाले सोमैया ने दावा किया कि मुंबई मनपा में काग्रेस को 24 सीटें मिली है। कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों में मुस्लिम समाज के 14 और 2 इसाइयों का समावेश है।
सोमैया ने कहा कि मुंबई, नाशिक, पुणे व छत्रपति संभाजीनगर संग कई शहरों की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। इसके चलते बड़ी संख्या में भाजपा के नगरसेवक जीते व बहुमत भी मिला। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विकासात्मक नेतृत्व व अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के चलते संस्कृति को होने वाले नुकसान के खिलाफ नागरिकों ने मतदान कर सशक्त जवाब दिया है।