प्रतीकातम्क तस्वीर (सोर्स:सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Jayakwadi Dam Hindi News : मराठवाडा व शहर को जलापूर्ती करने वाले जायकवाड़ी बांध क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में मंगलवार को जिला परिषद, जलसंपदा विभाग और छत्रपती संभाजीनगर महानगरपालिका की संयुक्त बैठक महानगरपालिका मुख्यालय में संपन्न हुई।
महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक जी. श्रीकांत ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशासक अंकित को आश्वासन दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए मनपा पूरी मशीनरी उपलब्ध कराएगी। यह कार्रवाई अगले सप्ताह किए जाने की संभावना है और इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
आयुक्त जी. श्रीकांत ने कहा कि कार्रवाई से पहले से बिजली विभाग को संबंधित क्षेत्र का विद्युत कनेक्शन बंद करना चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग को कार्रवाई से एक सप्ताह पूर्व ढोल-नगाड़े के माध्यम से घोषणा कर सभी अतिक्रमणधारकों स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील करनी होगी, यदि इस क्षेत्र में कोई विद्यालय आता है तो उसे अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए गए।
मनपा इस कार्रवाई के लिए जेसीबी, जनशक्ति और अन्य आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराएगी। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार जायकवाड़ी उत्तर कॉलोनी में तात्कालिक रूप से बने लगभग 350 घर, स्थायी रूप से बने 90 घर, 110 अवैध बस्तियां, 30 वाणिज्यिक अतिक्रमण और कुल लगभग 40 हेक्टेयर अतिक्रमित क्षेत्र है।
यह भी पढ़ें:-Sillod में 8.50 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश
वहीं जायकवाड़ी दक्षिण कॉलोनी में तात्कालिक रूप से बने 205 घर, 40 वाणिज्यिक अतिक्रमण और कुल लगभग 16 हेक्टेयर अतिक्रमित क्षेत्र है।
सभी अतिक्रमण हटाने में मनपा, जिला परिषद और जलसंपदा विभाग की संयुक्त मशीनरी और जनशक्ति सहायता करेगी, यह आश्वासन मनपा आयुक्त जी. श्रीकांत ने बैठक में दिया इस बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित, प्रकल्प संचालक DRDA अशोक शिरसे, मनपा अतिक्रमण नियत्रण अधिकारी संतोष वाहुले, सहायक आयुक्त सविता सोनवणे, कार्यकारी अभियंता अमोल कुलकर्णी, महावितरण कार्यकारी अभियंता शैलेश कलंत्री, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभाकर पठारे, तंटा मुक्ती अध्यक्ष रामजी मोरे, सरपंच पैठण धनंजय मोरे, गुट विकास अधिकारी मनोरमा गायकवाड़, मुख्य अभियंता एवं मुख्य प्रशासक सुनंदा जगताप आदि उपस्थित थे।