छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला रामचंद्र नगर स्थित रुख्माई अपार्टमेंट का है, जहां बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने नागरिकों को भयभीत कर दिया।
बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत कुल 7 लाख 25 हजार रुपए का माल चुराकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 49 वर्षीय वंदना नागेश देशमुख पोलाद स्टील इंडस्ट्रीज, भाग्यलक्ष्मी रोलिंग मिल में वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनके पति जालना में नौकरी करते हैं, जबकि बेटी साक्षी शहर में नौकरी पर है। बुधवार की सुबह 8 बजे बेटी ऑफिस के लिए निकल गई, इसके बाद 9 बजे वंदना देशमुख भी ड्यूटी पर चली गईं। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर के मुख्य दरवाजे की सांकल तोड़ दी। बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और ड्रॉवर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार कर ली।
चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपए मूल्य का मंगलसूत्र, 30 हजार रुपए कीमत के जेवर, 75 हजार रुपए का मिनी मंगलसूत्र, 1 लाख 75 हजार कुपए की सोने की चूड़ियां, 40 हजार रुपए की अंगूठियां, 50 हजार रुपए की चेन, 20-20 हजार रुपए के इयररिंग और अंगूठियों पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा। 13 हजार रुपए की इयररिंग, 30 हजार रुपए के सोने के मणि और 50 हजार रुपए की नकदी भी पार कर दी।
वालूज, चोरी की वारदात सिर्फ घरों तक सीमित नहीं है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं रह गए है। वालूज एमआईडीसी स्थित इंडोरन्स टेक्नोलॉजी प्रा। लि। कंपनी से चार कंप्यूटर और हार्ड डिस्क ड्राइव चोरी हो गई। इस वारदात में लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता संतोष टिकाजीराव भवरे ने पुलिस को बताया कि चोरी गई हार्ड डिस्क में कंपनी का अहम डाटा सुरक्षित था। बुधवार को दर्ज शिकायत के आधार पर एमआईडीसी वालूज पुलिस थाने में योगेश रामेश्वर चव्हाण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। शहर में लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से नागरिकों का धैर्य जवाब देने लगा है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सक्रिय गश्त और संगठित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को तत्काल दबोचना होगा।
ये भी पढ़ें :- छत्रपति संभाजीनगर में देह व्यापार का अड्डा बेनकाब, लॉज पर पुलिस का छापा, नकदी जब्त और महिलाएं आजाद
बुधवार की शाम 6 बजे जब वंदना देशमुख घर लौटीं, तो घर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल जवाहर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच उपनिरीक्षक केदारे कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जवाहर नगर पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया। पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल है और अब गश्त बढ़ाने व चोर गिरोह को जल्द पकड़ने की मांग जोर पकड़ रही है।