(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nagpur City News: नागपुर शहर में पिछले 2 दिनों में चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बंद घरों और दुकानों को निशाना बनाकर लगभग 15 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। इन घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। चोरी की वारदातें अजनी, प्रतापनगर, सीताबर्डी और एमआईडीसी थाना परिसर में घटित हुईं।
पहली घटना अजनी थाना क्षेत्र के श्रीनगर परिसर में हुई। राजू शेषराव आटोने (58) अकाउंटेंट हैं। वे अपने परिवार के साथ उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर बेडरूम की अलमारी से 1.07 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। 19 अगस्त को परिवार के लौटने पर चोरी का पता चला और शिकायत दर्ज की गई।
प्रतापनगर थाने के अंतर्गत भी चोरी की घटना सामने आईं। अमित राजेंद्र तुरकर (38) के घर की है। राजेंद्र एमएसईबी में कार्यरत हैं। 17 अगस्त की सुबह वे घर पर ताला लगाकर पत्नी के पास छिंदवाड़ा गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने बेडरूम की अलमारी से 5.15 लाख रुपये का माल पार कर दिया।
नागपुर के सीताबर्डी थाना क्षेत्र में संकेत मुकेश जैन (39) की मोदी नंबर 2 स्थित ‘राज घराना’ नामक साड़ी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। देर रात चोर दुकान की छत से अंदर घुसे और काउंटर से 2 लाख 80 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर EC का बड़ा फैसला, 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची से होगा इलेक्शन
वहीं एमआईडीसी थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना सामने आईं। वाईसीसी कॉलेज के सामने हिंगना रोड स्थित सुयश अपार्टमेंट में गणेश रमेश पंडिते (21) अपने दोस्तों के साथ किराये के कमरे में रहते हैं। सुबह करीब 7 से 8.30 बजे के बीच जब सभी लोग गहरी नींद में थे तभी चोर खुले दरवाजे से अंदर घुसा और 1.16 लाख रुपये का माल ले उड़ा। पुलिस ने सभी घटनाओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
राणा प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से 70 ग्राम सोना और 5 ग्राम हीरों के गहने एवं 50,000 रुपये की नकदी समेत 4.20 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, लिहीगांव, कामठी निवासी प्राची दिलीप चौधरी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह सुर्वेनगर में सोनल पंचभाई के यहां अपनी सहेली के साथ किराये से रहती है। उसकी सहेली मूलत: नाशिक की रहने वाली है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम 4.30 बजे सुर्वेनगर स्थित रूम पर ताला लगाकर वह अपनी सहेली के यहां नाशिक गई हुई थी। इसी बीच किसी अज्ञात आरोपी ने मेन डोर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। फिर अलमारी में रखे 50,000 रुपये के अलावा सोने और हीरे के गहनों समेत कुल 4.20 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। नाशिक से लौटने पर प्राची को चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।