छत्रपति संभाजीनगर में जलभराव (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शहर एवं आस-पास शनिवार को देर रात हुई तेज वर्षा से जनजीवन अस्त-वस्त हो गया। वर्षा के चलते शहर के 11 स्थानों पर पानी भर गया और 2 जगह पेड़ धराशायी हो गए।
मनपा आयुक्त व प्रशासक जी श्रीकांत ने सुबह 7 बजे जालान नगर, राहुल नगर व कांचनवाड़ी का दौरा कर स्थिति का अवलोकन किया। प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब तक सारा पानी पूरी तरह निकाल नहीं दिया जाता, तब तक कार्रवाई जारी रखें व नागरिकों को बिल्कुल असुविधा न होने दें।
आपातकालीन कॉल मिलने के बाद मनपा के दमकल विभाग व अन्य टीमें सक्रिय होकर पंपिंग के जरिए पानी निकालने में जुट गई। बारिश की आशंका को देखते हुए पहले ही मनपा आयुक्त जी। श्रीकांत ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे।
मनपा के दमकल विभाग को 28 सितंबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 2 स्थानी पर घरों में पानी घुसने की शिकायते मिलीं, बंबाट नगर में नाले का पानी एक घर में घुस गया। इसके अलावा जाधवमंडी स्थित एक घर में पानी घुसने की कॉल मिला। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी पंप शुरू कर उसे हटाया, मनपा प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। मनपा आयुक्त के दौरे के समय पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले, उप आयुक्त नंदकिशोर भोंबे व वार्ड अभियंता काजी जावेद भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: मोबाइल, सोशल मीडिया और फ्लैट संस्कृति पर हंसी-मज़ाक में पेश गंभीर संदेश
रात 10 बजे से सुबह 11 बजे तक दमकल विभाग को कई कॉल प्राप्त हुए जिनमें जालान नगर (गौरव रेसिडेंसी), बीड़ बाईपास (कांगे पेट्रोल पंप), मयूरबन कॉलोनी (पद्यावती अपार्टमेंट), राहुल नगर (रेलवे स्टेशन क्षेत्र), होटल निशांत पार्क के पीछे व्हीनस हाउसिंग, कांचनवाड़ी (अग्रसेन भवन के पास), राहुल नगर (रेवती सोसायटी), टीवी सेंटर (हिंदुस्थान मेडिकल के पास) व भगीरथ नगर (देवगिरी स्कूल के सामने) शामिल हैं। इन क्षेत्रों में भारी जलभराव को देखते हुए दमकल विभाग व संबंधित वार्ड अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पंपिंग मशीनों से पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया। यही नहीं, नक्षत्रवाड़ी व सिडको एन-5 जालना रोड पर पेड़ गिरने की घटनाओं के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया गया।