छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के दौरान एक अध्यापक ने खुद उड़ने दस्ते का सदस्य बताकर केंद्र में न केवल घुसपैठ की, बल्कि विद्यार्थियों की प्रश्नपत्रिकाओं में हेराफेरी कर संस्था की बदनामी की। यह घटना 27 फरवरी को जटवाड़ा ओव्हर स्थित राजर्षि शाहू महाराज माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल में हुई।
प्रधानाध्यापक की फरियाद पर व न्यायालय के आदेश पर आरोपी अध्यापक चंद्रकांत चव्हाण के खिलाफ हर्सूल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रधानाध्यापक गोपाल जाधव ने फरियाद दर्ज कराई कि फरवरी-मार्च 2025 में उनके स्कूल को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने 11 फरवरी से 18 मार्च के बीच आहूत दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं के केंद्र स्वीकृत किए हैं।
आरोपी अध्यापक चव्हाण 27 फरवरी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचा व खुद को उड़न दस्ते का सदस्य बताया। उस समय प्रत्यक्ष अधिकृत उड़न दस्ते के साथ मौजूद तहसीलदार रमेश मुंडलोड़ ने चव्हाण से पहचान-पत्र की मांग करने पर इनकार किया। पर्यवेक्षक दालन के बाहर जाने के बाद हेराफेरी भी कर दी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में हर वार्ड में कबूतरखाना? BMC की बड़ी बैठक आज, खुली जगहों की चुनौती
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर अवैध प्रवेश के लिए प्रतिबंधित करने वाला आदेश जारी करने के बावजूद चव्हाण ने उल्लंघन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। घटना के बाद अगले दिन नकल करने को लेकर समाचार-पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद संस्था की प्रतिमा धूमिल हो गई। प्रकरण की जांच में चंद्रकांत चव्हाण दोषी पाए जाने के बाद जिलाधिकारी की टिप्पणी के अनुसार, जिप के शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) को शिकायत दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे।