
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Postal Heritage: छत्रपति संभाजीनगर डाक विभाग ने भारत की समृद्ध संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम, महापुरुषों, फूल-पौधों, वन्यजीवन, भारतीय इतिहास, कला-शिल्प, साहित्य, संगीत, खेल, संत-महात्माओं तथा अंतरिक्ष अनुसंधान जैसी विविध विरासत को डाक टिकटों के माध्यम से संरक्षित किया है। इन विषयों के प्रति छात्रों और आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में छत्रपति संभाजीनगर डाक विभाग की ओर से दुर्लभ डाक टिकटों की भव्य प्रदर्शनी ‘CSNPEX-2026’ का आयोजन 31 जनवरी और 1 फरवरी को टीवी सेंटर स्थित कैलास शिल्प में किया जाएगा।
डाकघर के प्रवर अधीक्षक जी. हरिप्रसाद ने बताया कि इस प्रदर्शनी में वर्ष 1854 से लेकर आज तक के करीब 10,000 से अधिक दुर्लभ डाक टिकट देखने का अवसर मिलेगा। देशभर के डाक टिकट संग्राहकों के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक डाक टिकट फ्रेम्स प्रदर्शित किए जाएंगे।
यह प्रदर्शनी छात्रों, महिलाओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी के दौरान 10 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों और वयस्कों के लिए
पत्र लेखन प्रतियोगिता,
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
डाक टिकट संग्राहकों के स्टॉल,
दुर्लभ फिलाटेली सामग्री,
‘माई स्टैम्प’ विक्रय काउंटर,
तथा डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-75 वर्षों का उत्सव: संविधान अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, राज्यपाल बागड़े करेंगे उद्घाटन
अब तक 10 से 20 स्कूलों व कॉलेजों ने सहभागिता के लिए संपर्क किया है। समन्वय समिति ने अधिकाधिक शैक्षणिक संस्थानों और नागरिकों से इस प्रदर्शनी में भाग लेकर डाक टिकटों के माध्यम से भारत की विरासत को करीब से देखने की अपील की है।






