छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar In Hindi: चिकलथाना और कैर्मब्रज बाईपास क्षेत्र में गोमांस के अवैध परिवहन के एक मामले में हस्तक्षेप कर रहे गौरक्षक गणेश अप्पासाहेब शेलके पर एक गिरोह ने हमला किया था।
इस मामले में पुलिस ने बुधवार, 8 अक्टूबर को चार लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग आरोपी को सुधार गृह में भेज दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में फिरोज हारून कुरैशी, ईसा गफूर कुरैशी, उजेफ जाफर कुरैशी और रुखसार इसा कुरैशी शामिल हैं।
अदालत ने महिला आरोपी रुखसार को न्यायिक हिरासत में और अन्य तीन को 15 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया मंगलवार सुबह शेल्के को सूचना मिली कि चिकलथाना क्षेत्र में गोमांस का परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने कैर्मब्रज बाईपास पर गोमांस से लदा एक रिक्शा पकड़ा और पुलिस को सौंपा।
पुष्पक गार्डन इलाके में एक और रिक्शा पकड़कर पुलिस को सूचना देने के बाद, वे जांच के लिए कुरैशी बंगला इलाके में पहुंचे। वहां पूछताछ चल ही रही थी कि आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और कहा कि आज इसका काम तमाम कर लो। इस हमले में शेल्के के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई और उन्हें 22 टांके लगाने पड़े-बीच-बचाव करने गए मनपा के सफाई निरीक्षक सचिन शिंदे की पिटाई की गई।
ये भी पढ़ें :- पालकमंत्री Sanjay Shirsat ने दिया बड़ा बयान, स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना केसरी लहराने को तैयार
इस मामले को लेकर शहर में दिन भर विरोध प्रदर्शन होते रहे। इसी पृष्ठभूमि में, आरोपियों को अदालत में पेश किए जाने के दौरान डीसीपी प्रशांत स्वामी, एसीपी मनीष कल्याणकर, निरीक्षक गजानन कल्याणकर, पीआई प्रवीणा यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।