बोगस वोटर्स (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: पिछले कुछ दिनों से राज्य में बोगस मतदाता पंजीकरण को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। वहीं, भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर फर्जी कथानक बनाने का आरोप लगाया है।
लेकिन अब सत्ताधारी दल के विधायक सतीश चव्हाण ने चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए बोगस पंजीकरण के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने समूह के विधायक सतीश चव्हाण ने कहा ये कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय 3।5 लाख मतदाता थे।
चुनाव आयोग ने इस सूची को जिला परिषद और नगरपालिकाओं को भी उपयोग करने के लिए दिया। जब कार्यकर्ताओं ने इस सूची की जांच की तो उसमें दोहराए गए नाम पाए गए, एक ही पते पर हजारों मतदाताओं की पंजीकरण थी।
कई ऐसे मकान जिनका अस्तित्व नहीं है, वहां भी सैकड़ों मतदाताओं का पंजीकरण था। हमने पूरी सूची जांची, जिसमें कई त्रुटियां मिलीं। एक ही घर में 1700 मतदाता दर्ज थे। 3।5 लाख मतदाताओं की जांच के दौरान कुछ घर ऐसे मिले जिनके पते ही मौजूद नहीं थे। इस सूची को गलत तरीके से जारी किया गया। अगर इसी सूची का उपयोग जिला परिषद और नगरपालिका चुनावों में किया गया तो वास्तविक मेहनती कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग से भी अनुरोध किया है कि इस सूची की पुनः जांच करें।
गलत तरीके से पंजीकृत मतदाताओं को सूची से हटाया जाए, अन्यथा उन्हें अदालत का रुख करना पड़ेगा, चुनाव आयोग का काम चुनावों को पारदर्शी बनाना है, गंगापुर और खुलताबाद क्षेत्रों में मतदाता सुचियों की जांच जरूरी है, जिन मतदाताओं के नाम दो-तीन बार आप है, उनके मतदाता कार्ड नंबर भी अलग-अलग है।
एक ही व्यक्ति के नाम पर तीन अलग-अलग कार्ड हैं। यह सब संगठित अपराध जैसा काम है, राजस्व प्रशासन और पुलिस की मदद लेकर जांच होनी चाहिए, हजारों बोगस मतदाता कार्ड बनाए गए है, ऐसा विधायक सतीश चव्हाण ने आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग नंबर वाले कार्ड दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Airport पर 20 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन यात्री गिरफ्तार
कई मतदाता तो मिलते ही नहीं, काल्पनिक मतदाता सूची में भरे गए है। हमारे कार्यकर्ता इन सूचियों की जांब कर रहे हैं। सूची में 36 हजार दोहराए गए नाम है। प्रशासन को इसका उचित निपटारा करना चाहिए। चुनाव आयोग को इस पर बोलना चाहिए।