
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Farola water Treatment Plant: संभाजीनगर मनपा चुनावी माहौल के बीच शहर की पानी आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। कभी जल पाइपलाइन फटने तो कभी बिजली आपूर्ति ठप होने से हालात बिगड़ रहे हैं।
अब जायकवाड़ी से फारोला, जलशुद्धीकरण केंद्र तक चार पानी के पंप बंद हो गए हैं। इनमें पानी उठाने और लिफ्ट करने वाले पंप शामिल हैं। इसके कारण शहर में कम मात्रा। में पानी पहुंच रहा है और – नागरिकों को कम से कम 2 से 3 दिन की देरी से पानी मिलने की संभावना जताई गयी है है।
यह जानकारी मनपा के पेयजल आपूर्ति विभाग ने दी है। शहर की जरूरत पूरी करने के लिए जायकवाड़ी से नक्षत्रवाड़ी तक तीन प्रमुख जल पाइपलाइन हैं। इनमें सबसे बड़ी 1200 मिमी व्यास की पाइपलाइन है, जिससे शहर को लगभग 70 प्रतिशत पानी मिलता है।
इस पाइपलाइन को पूरी क्षमता से चलाने के लिए जायकवाड़ी पंप हाउस में कम से कम छह बड़े पंपों की आवश्यकता होती है। इनमें से दो पंप बंद हैं। उनकी जगह एक छोटा पंप चालू किया गया है, जिसकी क्षमता बहुत कम है।
जायकवाड़ी से लाया गया पानी सबसे पहले ढोरकीन पहुंचता है। वहां से पानी को लिफ्ट कर फारोला जलशुद्धिकरण लाया जाता है। होरकीन में मौजूद तीन पंपों में से केवल दो ही चालू हैं, जबकि एक पंप बंद है।
यदि शहर को पूरी क्षमता से पानी मिले तो हर छह दिन में पानी आपूर्ति संभव होती है। लेकिन काम यानी और कम दबाव के कारण कुछ क्षेत्रों में आठ दिन में ती कुछ इलाकों में दसवें दिन पानी मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंछ-Sambhajinagar की राजनीति में उलटफेर, UBT के राजू वैद्य ने छोड़ी पार्टी, BJP में शामिल
हनुमान टेकडी, चिकलठाणा, बौधरी कॉलोनी, जय विश्वभारती कॉलोनी जैसी बस्तियों में नागरिकों को दस दिन बाद पानी मिल रहा है। इससे लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।






