प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Cow Protection Activists: छत्रपति संभाजीनगर गोरक्षकों की संजीदगी से सिल्लोड़ तहसील की ग्रामीण पुलिस ने गोवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की।
सिल्लोड़-कन्नड मार्ग पर भराड़ी के निकट आयशर वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची व 2 आरोपियों इरफान शेख (इंदगाह नगर, सिल्लोड़) व इमरान शेख (बोरगांव सरवणी) को दबोच लिया।
उनसे वाहन व 8 बैल संग कुल 17 लाख, 40,000 रुपए का माल जब्त किया गया। सभी मवेशी भोकरदन तहसील के इब्राहिमपुर स्थित गौशाला में भेजे गए हैं।
शहर निवासी गोरक्षक नयना राजपूत गुप्त सूचना के आधार पर अपने सहयोगियों संग क्षेत्र में निगरानी कर रही थीं व उसने देखा कि आयशर वाहन में मवेशियों को ठूंसकर सिल्लोड़ की ओर ले जाया जा रहा था।
गोरक्षकों ने वाहन का पीछा कर भराडी के पास उसे रोका व तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र ठाकरे, पुलिसकर्मी यतीन कुलकर्णी व विष्णु कोल्हे मौके पर पहुंचे व वाहन में लदे मवेशियों को जब्त कर 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
गोरक्षकों ने पुलिस को सूचना दी कि बोरगांव फाटा के एक शेड में कत्ल के लिए मवेशी बांधे गए हैं। पुलिस व गोरक्षक रात में ही वहां धमकने के बाद कुछ नागरिकों ने पुलिस को मवेशी किसानों के हैं।
यह पढ़ें:-घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, मोटरसाइकिल समेत नकद और गहने जब्त
इसी दौरान जमा भीड़ गोरक्षकों से उलझ गई। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोगों के गोरक्षकों के साथ धक्कामुक्की करने से तनाव की स्थिति बनी। 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर शहर, वड़ोद बाजार, अजंता पुलिस व अपराध शाखा की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद भीड तितर-बितर हो गई।
वहां मौजूद भीड़ के गोरक्षकों के साथ धक्का-मुक्की करने से तनावपूर्ण स्थिति निर्माण बन गई थी। अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा शहर, अजंता, वड़ोद बाजार पुलिस व अपराध शाखा के समय पर पहुंचने से हालात नियंत्रित हुए व बड़ा अनर्थ टल गया।