
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: नगरपालिका चुनाव प्रचार का शोर सोमवार देर शाम थम गया। अब कल मंगलवार (02 दिसंबर) को जिले की वैजापुर, गंगापुर, सिल्लोड़, कन्नड, खुलदाबाद, पैठण नगराध्यक्ष व नगरसेवकों को चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी पूरी कर ली है। ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित अन्य सभी चुनावी सामग्री के साथ मतदान केंद्रों को तैयार कर दिया गया है। मतदान के बाद मतगणना कब होगी, इसका फैसला कल औरंगाबाद खंडपीठ में होने वाली सुनवाई के बाद आएगा।
वहीं जिन स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित की गई है, वहां 20 दिसंबर को मतदान होगा। उधर, नगरपालिका चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए पूरे जिले में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है जिले की गंगापुर, कन्नड़, खुलताबाद, पैठण, सिल्लोड़, वैजापुर इन छह नगर परिषदों और फुलंब्री नगर पंचायत में चुनाव प्रक्रिया जारी थी।
प्रत्यक्ष पद्धति से कुल 7 नगराध्यक्ष और 160 सदस्यों का चुनाव होना था। मंगलवार, 2 दिसंबर को मतदान प्रस्तावित था लेकिन मतदान के दो दिन पहले कुछ प्रभागों से जुड़े न्यायालयीन निर्णय प्राप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने वहां की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी।
जिसमे वैजापुर प्रभाग 1A, 2B, गंगापुर प्रभाग 48, 68 पैठण प्रभाग 3A, 6A, 6B, 11B, फुलबी नगर पंचायत संपूर्ण चुनाव रद्द किया गया स्थागित प्रभागों को छोड़कर शेष सभी जगह कल निर्धारित तारीख को मतदान होगा।
अचानक स्थगित से संबंधित प्रभागों के उम्मीदवारों में निराशा जरूर दिखी, मगर अब सभी ने 20 दिसंबर के लिए फिर से सक्रियता बढ़ा दी है। जिले में नगरपालिका चुनाव के तहत कल मंगलवार, 2 दिसंबर को वोटिंग होने जा रही है, इसके लिए सभी मतदान को लेकर पूरी की गई तैयारियों का जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने जिला मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत जायजा लिया।
ये भी पढ़ें :- Badlapur में आज होगी वोटिंग: 10,543 रिपीट वोटर, पुलिस की सख्त निगरानी
इस बैठक में उप जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र कटके, नगरपालिका प्रशासन सहायक आयुक्त ऋषिकेश भालेराव तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शेलके उपस्थित थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ। विनय कुमार राठौड व सभी चुनाव अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडे, जिलाधिकारी स्वामी ने मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा, प्रतिबंधित क्षेत्रों की स्थिति तथा आचार संहिता के पालन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समन्वय के साथ काम करें।






