
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Elections: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव में शहर के मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने की अपील करते हुए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक जी. श्रीकांत ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं पर मतदान न करने अथवा किसी विशेष उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल चुनाव विभाग को दें।
ऐसे मामलों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यह जानकारी उन्होंने सोमवार शाम आयोजित प्रेस वार्ता में दी। मनपा आयुक्त ने बताया कि मंगलवार 13 जनवरी को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
इसके बाद आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। गुरुवार 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मतदान समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा।
इसी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर देर रात तक प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि शहर के 11 लाख 18 हजार 284 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 115 नगरसेवकों का चुनाव करेंगे। पहली बार महानगरपालिका चुनाव प्रभागवार पद्धति से कराए जा रहे हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 6 हजार 385 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
मतदाता सूची में दर्ज दोहरी प्रविष्टियों की जांच के बाद 13 हजार दोहरे मतदाताओं को मतदान का अधिकार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन द्वारा मतदाता सूची में पाई गई कुल 58 हजार दोहरी प्रविष्टियों की गहन जांच की गई, जिसमें से 13 हजार मतदाता दोहरे रूप से पंजीकृत पाए गए।
जानकारी के अनुसार, जिन मतदाताओं के नाम के आगे दो स्टार का चिन्ह लगाया गया है, उनसे सहमति पत्र लिया जाएगा। सहमति पत्र देने के बाद ऐसे मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया जाएगा।
इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदान में पारदर्शिता बनाए रखना और फर्जी मतदान की संभावना को पूरी तरह समाप्त करना है। चुनाव प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने वाले दोहरे मतदाताओं को ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे मतदाता स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।
मनपा प्रशासक जी. श्रीकांत ने बताया कि महानगरपालिका चुनाव में भी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया था, जरूरी नहीं कि मनपा चुनाव में भी वही मतदान केंद्र हों। मतदान केंद्र बदले गए हैं, इस पर मतदाता विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान हर मतदाता गोपनीयता बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करे।
आयुक्त ने बताया कि शहर के कुल 29 प्रभागों में से प्रभाग क्रमांक 1 से 28 तक के मतदाताओं को चार वोट करने होंगे, जबकि केवल प्रभाग क्रमांक 29 के मतदाताओं को तीन वोट करने होंगे। शहर में कुल 1,267 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एक मतदाता को चार वोट करने में लगभग 6 से 10 सेकंड का समय लग सकता है। मतदान केंद्र में प्रवेश से लेकर मतदान पूर्ण करने तक की प्रक्रिया में औसतन 15 से 30 सेकंड का समय लगेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मनपा आयुक्त ने जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले शहर में 42 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र थे। बीते सप्ताह सांसद इम्तियाज जलील के वाहन पर जिन्सी क्षेत्र में हुए हमले के बाद शहर के कुछ इलाकों में 18 से 20 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-39 साल का सफर: संभाजीनगर मनपा का प्रशासनिक व नागरिक विकास इतिहास; मनपा का ऐतिहासिक सफर
संबंधित क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है और मतदान के दिन भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी गुरुवार को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर 2 से 3 बजे तक सभी नतीजे सामने आने की संभावना है।






