छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में, प्रशासन ने आरक्षण ड्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब यह ड्रा 11 नवंबर को सुबह 11 बजे डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के नाट्यगृह सभागार में निकाला जाएगा।
राज्य चुनाव आयोग ने नए आदेश के अनुसार इस संबंध में तिथि में परिवर्तन किया है और निर्देश दिया है कि ड्रा 10 नवंबर के बजाय 11 नवंबर को निकाला जाए। इस ड्रा की तैयारी के लिए शुक्रवार, 7 नवंबर को विश्वविद्यालय के नाट्यगृह सभागार में रंगारंग पूर्वाभ्यास किया गया।
मनपा प्रशासक एवं आयुक्त जी श्रीकांत की उपस्थिति में आयोजित इस प्रशिक्षण में आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया, सूत्र और तालिकाओं की समीक्षा की गई सरकार और चुनाव आयोग के आदेशानुसार प्रशासन ने मनपा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शहर के 115 वार्डों को 29 प्रभागों में बदला गया है, जिनमें से 28 वार्डों में से प्रत्येक में चार नगरसेवक और एक वार्ड में तीन नगरसेवक चुने जाएँगे प्रभाग रचना अंतिम होने के बाद, मतदाता सूचियों का वार्डवार विभाजन शुरू हो गया है। इसके लिए विशेष टीमें नियुक्त की गई हैं।
14 नवंबर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा और उस पर आपत्तियाँ व सुझाव दर्ज कराने के लिए एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी। इसके बाद, 2 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूचियाँ प्रकाशित की जायेंगी।
ये भी पढ़ें :- Pune Ring Road से मिलेगी ट्रैफिक राहत, लेकिन कब? समयसीमा अनिश्चित
आरक्षण ड्रॉ के बाद चुनाव की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। प्रत्येक वार्ड में महिलाओं के लिए दो सीटें आरक्षित होगी और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग का आरक्षण उस वार्ड में जाति के उतरते क्रम में निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों और फार्मूलों के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया लागू की जाएगी, प्रशासन ने आरक्षण ड्रॉ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।