प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
State Election Commissioner Review: छत्रपति संभाजीनगर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शेष नगर पालिकाओं में 20 दिसंबर को कराए जाने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर राज्य के निर्वाचन आयुक्त दिनेश कुमार ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने विभाग के सभी जिलों की भी चरणबद्ध समीक्षा कर शांतिपूर्ण व रिकॉर्ड मतदान के लिए जिला प्रशासन की भूरि-भूरि सराहना भी की। उन्होंने ईवीएम व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा 20 दिसंबर को होने वाले मतदान व 21 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों की भी जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी दिलीप स्वामी, पुलिस अधीक्षक डॉ. विनय कुमार राठौड़, नपा प्रशासन के सहायक आयुक्त ऋषिकेश भालेराव मौजूद थे। जिलाधिकारी स्वामी ने प्रशासनिक तैयारियों का, पुलिस अधीक्षक डॉ. राठौड़ ने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया।
निर्वाचन आयुक्त दिनेश कुमार ने कहा कि जिले में फुलंब्री नगर पंचायत अध्यक्ष व 17 सदस्यों व पैठण की 4 वैजापुर की 2 व गंगापुर की 2 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। फुलंब्री में 19 पैठण में 10, वैजापुर में 7 व गंगापुर में 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से फुलंब्री के 4 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
फुलंब्री, पैठण, वैजापुर व गंगापुर में 20 दिसंबर को मतदान के बाद 21 दिसंबर की जिले की छह नपा व 1 नगर पंचायत सात स्थानों पर मतगणना होगी, इस बार मतगणना सुबह 10 बजे शुरू होगी, इसके लिए वैजापुर में 12। पैठण में 15, गंगापुर में 10, सिल्लोड़ में 12, कन्नड़ में 12, खुलदाबाद में 10 व फुलंब्री में 10 टेबल लगाए जाएंगे, प्रशासन के अनुसार दोपहर 1 बजे तक सभी परिणाम घोषित होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:-अधिक मुनाफे का झांसा, महिला डॉक्टर से 8.90 लाख की ठगी, गोदावरी चिट फंड पर गंभीर आरोप