
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देतीं अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक (फोटो नवभारत)
Amravati Municipal Corporation Election Voting : महाराष्ट्र के अमरावती महानगरपालिका चुनाव की आधिकारिक तैयारियों का ब्योरा सामने आ गया है। मनपा आयुक्त और मुख्य चुनाव अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आगामी चुनाव की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि शहर के 87 प्रभागों में चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कुल 797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 6,77,180 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमरावती मनपा चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इसके ठीक अगले दिन, यानी 16 जनवरी 2026 को नवसारी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मतगणना (Counting) की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 7 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनके कार्यालयों का प्रभागानुसार बंटवारा कर दिया गया है।
आयुक्त ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 15 दिसंबर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची को 1 जुलाई 2025 की विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर तैयार किया गया है।
नागरिकों की सुविधा के लिए महासेव्होटरलिस्ट.in (mahasevoterlist.in) वेबसाइट शुरू की गई है, जहां मतदाता अपना नाम और प्रभाग संख्या ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय जोन कार्यालयों में भी सूचियाँ उपलब्ध कराई गई हैं।
चुनाव को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 3600 अधिकारियों और कर्मचारियों की फौज तैनात की गई है। सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए मनपा प्रशासन एक आधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केंद्र स्थापित करने जा रहा है। इस केंद्र के माध्यम से सभी 797 मतदान केंद्रों पर एक साथ नजर रखी जाएगी। यदि कहीं भी किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या गड़बड़ी पाई जाती है, तो तत्काल वहां पुलिस बल भेजा जाएगा। साथ ही, सटीक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक मीडिया सेंटर भी बनाया गया है, जिसकी कमान सहआयुक्त भूषण पुसदकर संभालेंगे।
यह भी पढ़ें:- ITI छात्रों के लिए खुशखबरी, अमेरिका की जबील कंपनी देगी महाराष्ट्र में देगी हाईटेक ट्रेनिंग
चुनाव कार्य के सुचारू संचालन हेतु शहर को विभिन्न जोन और केंद्रों में विभाजित किया गया है:
फिलहाल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कुल कितनी ईवीएम (EVM) और कंट्रोल यूनिट लगेंगी। मनपा आयुक्त के अनुसार, नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की सही संख्या पता चलने के बाद ही मशीनों का अंतिम आंकड़ा तय होगा। वहीं, संवेदनशील (Sensitive) मतदान केंद्रों की सूची भी अभी तैयार की जा रही है। पुलिस आयुक्त के साथ समन्वय बिठाकर जल्द ही उन केंद्रों की घोषणा की जाएगी जहाँ अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता है।






