बम की धमकी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
RDX threat Nagpur: नागपुर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अदालत की ऑफिशियल ईमेल पर एक धमकी भरा मेल मिला। इस मेल में यह दावा किया गया कि सिविल लाइंस स्थित कोर्ट परिसर में 2 आरडीएक्स आधारित बम लगाए गए हैं, जो जल्द ही विस्फोट कर सकते हैं। ईमेल की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अदालत परिसर की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन बागडे ने बताया कि यह ईमेल सुबह मिला, जिसमें अदालत भवन के अंदर विस्फोट होने की बात लिखी थी। इस धमकी ने न्यायालय परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और वादकारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और बम निरोधक दस्ता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे भवन की तलाशी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि तलाशी प्रक्रिया काफी विस्तृत है और हर एक कमरे, रिकॉर्ड रूम, गैलरी और पार्किंग क्षेत्रों की जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अदालत परिसर को बैरिकेड कर दिया गया है और अंदर-बाहर जाने वालों की आवाजाही नियंत्रित की जा रही है।
यह भी पढ़ें – बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, साइबर सेल जांच में जुटी
अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। ईमेल कहां से भेजा गया, किस आइपी एड्रेस से भेजा गया, और मेल के पीछे किस व्यक्ति या संगठन का हाथ हो सकता है, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मेल की भाषा धमकी भरी है और विस्फोट का समय भी निकट बताया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। जांच पूरी होने तक अदालत परिसर में कड़ी निगरानी जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि यह शरारत भी हो सकती है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।