
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Egovernance State Ranking: छत्रपति संभाजीनगर राज्य सरकार के 150 दिवसीय ई-गवर्नेस सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों के कार्य निष्पादन का अंतिम मूल्यांकन भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा किया गया।
इस मूल्यांकन में छत्रपति संभाजीनगर विभागीय आयुक्त कार्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर के मार्गदर्शन में कार्यालय में ई-गवर्नेस उपक्रमों का नियोजनबद्ध क्रियान्वयन किया गया।
विभागवार नियमित समीक्षा, ई-ऑफिस का प्रभावी उपयोग तथा नागरिक केंद्रित निर्णय प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिए जाने के कारण यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित इस मूल्यांकन में कार्यालय की वेबसाइट, आपले सरकार प्रणाली, ई-ऑफिस, कार्यालयीन डैशबोर्ड, व्हॉट्सऐप चेटबॉट, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉकचेन तथा जीआईएस तकनीक के शासकीय कार्यों में उपयोग जैसे सात मानकों पर कार्य निष्पादन की जांच की गई।
राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर ने सभी विभाग प्रमुखों से संवाद साधकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अपर विभागीय आयुक्त प्रताप काले, खुशालसिंह परदेशी, रिता मेत्रेवार, उपजिल्हाधिकारी शुभांगी आंधले, मंजुषा मिसकर, सह आयुक्त डॉ. अनंत गव्हाणे, राजेश काटकर, उप आयुक्त दादासाहेब वानखेडे, सुषमा देसाई, सहायक आयुक्त सरीता सुत्रावे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पापलकर ने कहा कि 150 दिवसीय ई-गवर्नेस कार्यक्रम से शासकीय कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी, गतिमान और तकनीक आधारित बनी है।
प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत संचालित 150 दिवसीय ‘संवाकर्मी प्लस’ कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारियों की सेवा संबंधी प्रगति का मूल्यांकन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य की चयनित 17 नगरपालिकाओं में से 9 नगरपालिकाएं छत्रपति संभाजीनगर संभाग की हैं।
यह भी पढ़ें:-अहिल्यादेवी होलकर स्मारक के सामने सर्वदलीय मौन धरना, घाट तोड़ा तो प्रायश्चित करे BJP: अंबादास दानवे
इनमें लातूर जिले की उदगीर, अहमदपुर, निलंगा और औसा, धाराशिव जिले की कला, तुल आपुर, लोहारा, नलदुर्ग तया छत्रपति संभाजीनगर जिले वरि सिल्लोड नगरपालिका शामिल हैं।
150 दिवसीय ई-गवर्नेस सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालयों के कार्य का भी मूल्यांकन किया गया, इसमें राज्य के सर्वश्रेष्ठ पांच जिलाधिकारी कार्यालयों में धाराशिव और लातूर जिलाधिकारी कार्यालयों का चयन हुआ है, धाराशिव की जिलाधिकारी कीर्ति किरण पुजार तथा लातूर की जिलाधिकारी वर्षा ठाकूर-घुगे के नेतृत्व में किए गए कार्यों की राज्य स्तर पर सराहना की गई।






