प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
WhatsApp Election Service: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की है। आगामी 15 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए अब नागरिक घर बैठे अपनी मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकेंगे।
महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक जी. श्रीकांत के मार्गदर्शन में ‘CSMC-VoterBot’ नामक विशेष व्हॉट्सऐप सेवा शुरू की गई है। इसके माध्यम से मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की पूरी जानकारी और डिजिटल मतदाता पर्ची आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को अपने मोबाइल में 9764831111 नंबर सेव कर उस पर व्हॉट्सऐप के जरिए “Hi” संदेश भेजना होगा। इसके बाद चैटबोट द्वारा पूछे गए अनुसार अपना EPIC यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक दर्ज करने पर संबंधित मतदाता को उसकी पूरी जानकारी और डिजिटल पर्ची प्राप्त हो जाएगी। tinyurl.com/csnvoter वेबसाइट के माध्यम से भी इस चैटबोट का उपयोग किया जा सकता है।
इस आधुनिक तकनीक से मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाकर नाम खोजने की परेशानी कम होगी। वहीं प्रशासन के लिए भी मतदान के दिन भीड़ प्रबंधन आसान होगा। महानगरपालिका चुनाव के लिए 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा, प्रशासन ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस डिजिटल सुविधा का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव: निर्भय होकर मतदान करें, दबाव डालने वालों की करें शिकायत: आयुक्त श्रीकांत
‘वोट कर, छत्रपति संभाजीनगर‘ अभियान के तहत लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में यह वोटर बोट सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया है।