संजय शिरसाट (फाइल फोटो)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: संभाजी कालोनी में प्रमोद पाड़सवान की हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल के बीच 24 अगस्त को पालकमंत्री संजय शिरसाट, विप में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, विधायक संजय केणेकर, पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने पाड़सवान परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की।
परिवार ने नेताओं के समक्ष आरोप लगाया कि हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था व कुछ स्थानीय नेताओं ने उनका समर्थन किया। जनप्रतिनियों के रवाना हुए क्षेत्र के कुछ लोगों ने पाड़सवान परिवार को घेर उनके व उनके बच्चों के नाम नेताओं के सामने लेने का आरोप लगाते हुए गालीगलौज व धक्कामुक्की भी की।
इससे पहले पालक मंत्री ने पुलिस निरीक्षक को मौके पर ही बुलाकर कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वादा किया कि इस घटना में जो कोई भी शामिल होगा, पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। क्षेत्र के नागरिकों ने भी पालक मंत्री संजय शिरसाट के सामने कहा कि दिनदहाड़े हत्या से उन्हें डर लग रहा है। दोषियों की संपत्ति जब्त करें। परिजनों ने जलील से कहा कि आरोपियों के पास राजनीतिक शक्ति व पैसा है। वे जेल से छूटकर हमें मार देंगे। इस पर जलील ने कहा कि यदि अन्याय हुआ तो वे उनके लिए मोर्चा निकालेंगे।
सिडको एन-6 स्थित संभाजी कालोनी में प्लॉट विवाद को लेकर पाड़सवान परिवार पर हुए हमले व प्रमोद की हत्या मामले में 23 अगस्त को गिरफ्तार गौरव निमोने, ज्ञानेश्वर निमोने व शशिकला काशीनाथ निमोने को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएच पन्हाले ने 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इससे पहले दबोचे गए सौरव निमोने, काशीनाथ निमोने व मनोज दानवे भी 30 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर हैं।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए सीपी प्रवीण पवार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जिसने आरोपियों को घटनास्थल पर लाकर देर रात तक पंचनामा किया। इस दौरान अपराध में प्रयुक्त दोनों चाकू बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- छत्रपति संभाजीनगर में चोरी से मची दहशत, 2 शिक्षकों के घर हुई लाखों की चोरी
संभाजी कालोनी के कई नागरिकों ने इस प्रकरण में शिकायतें दर्ज कराई हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि घटना में और भी लोगों का हाथ हो सकता है। इसी आधार पर विशेष जांच दल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है। आने वाले दिनों में आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।