रोहित पवार, संजय शिरसाट (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: महायुति सरकार के मंत्री संजय शिरसाट पर लगातार लग रहे आरोपों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। छत्रपति संभाजीनगर के होटल वीआईटीएस (विट्स) की बिक्री की टेंडर प्रक्रिया में कथित धांधली के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिरसाट अपने बेडरूम में नोटों से भरे बैग के साथ बैठे नजर आए थे। उसके बाद शिरसाट ने एक भाषण में कहा था कि जितना पैसा चाहिए ले लो, सरकार का पैसा है, हमारे बाप का थोड़े ही है और अब राकां शरद चंद्र पवार पार्टी के युवा विधायक रोहित पवार ने शिरसाट पर 5000 करोड़ रुपए के भूखंड घोटाले का आरोप लगाया है।
रोहित पवार ने सोमवार को आरोप लगाया कि मंत्री संजय शिरसाट ने नवी मुंबई क्षेत्र में गरीब और सामान्य आगरी समुदाय के लोगों घरों के लिए आरक्षित लगभग 5,000 करोड़ रुपए के बाजार मूल्य वाली सिडको की 15 एकड़ जमीन, अंग्रेजों की मदद करने वाले बिवलकर परिवार के उत्तराधिकारियों को नजराने के तौर पर सौंप दी।
इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ दस्तावेज दिखाते हुए रोहित ने कहा कि मराठा साम्राज्य के खिलाफ मदद करने की वजह से खुश होकर अंग्रेजों ने नवी मुंबई क्षेत्र में बिवलकर नामक एक परिवार को 4,000 एकड़ से ज्यादा जमीन नजराने (इनाम) के तौर पर प्रदान की थी। आजादी के उपरांत बने कानूनों, नियमों और निर्णयों के तहत भारत सरकार ने उक्त जमीन अपने कब्जे में ले ली थी। लेकिन बिवलकर परिवार जमीन को वापस पाने के लिए निरंतर हथकंडे आजमाता रहा।
यह भी पढ़ें- गरीबों का चालान, अमीरों को आराम, रोहित पवार ने लगाया आरोप, बोले- झूठ बोल रहे मुंडे
रोहित का दावा है कि मंत्री संजय शिरसाट से पहले वाले सिडको के अध्यक्षों ने बिवलकर परिवार के दावे को पहले चार बार खारिज कर दिया था। लेकिन सिडको के अध्यक्ष बनने के बाद शिरसाट ने पहली ही बैठक में 15 एकड़ जमीन बिवलकर परिवार को लौटाने का आदेश जारी कर दिया। जबकि सिडको इस जमीन पर गरीबों के लिए लगभग 10,000 घर बना सकता था।
रोहित ने शिरसाट की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों को नजरअंदाज करके शिरसाट ने मराठा साम्राज्य से गद्दारी करने वाले बिवलकर परिवार को जमीन देने का निर्णय लिया। यह एक तरह से भूमिपुत्रों से विश्वासघात ही है। इसलिए अवैध ढंग से बिवलकर परिवार सहित अन्य लोगों को दिए गए तमाम भूखंडों को वापस लेने तथा मंत्री संजय शिरसाट की बर्खास्तगी की मांग रोहित पवार ने की है।
सोशल नेटवर्किंग साइट एक पर अपने अकाउंट से साझा पोस्ट में रोहित ने कथित घोटाले की जानकारी देते हुए लिखा है शरद पवार की राकां 20 अगस्त (बुधवार) को नवी मुंबई स्थित सिडको कार्यालय पर मोर्चा निकालेगी। रोहित ने आम जनता से इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने का आव्हान भी किया है।