एटीएम कार्ड फॉर्ड (सौ. कॉन्सेप्ट इमेज )
Chatrapati Sambhaji Nagar News: शहर के शाहगंज इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में एक सरकारी कर्मचारी से कार्ड में हेराफेरी कर 40,000 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। साथ ही कई लोगों के मन में इस घटना का डर बैठ गया है।
यह घटना 19 अगस्त को दोपहर करीब 1.18 बजे घटी। शिकायतकर्ता सैयद सलीम अत्ताउल्लाह (54), जो भूमि अभिलेख कार्यालय, मुदखेड़ (जिला नांदेड) में मुख्यालय सहायक के पद पर कार्यरत हैं, कुछ दिनों की छुट्टी पर छत्रपति संभाजीनगर आए थे। वह एटीएम में पिन बदलने गए थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पीछे खड़ा था, जिसने पिन डालने की प्रक्रिया को ध्यान से देखा।
पिन बदलने के तुरंत बाद, आरोपी ने बैलेंस चेक करने का बहाना किया और शिकायतकर्ता का असली एटीएम कार्ड निकाल लिया। उसकी जगह अपना फर्जी कार्ड मशीन में डाल दिया। सैयद सलीम को कुछ समझ नहीं आया, तब उन्होंने पास की एसबीआई शाखा में जाकर अपना कार्ड दिखाया।
ये भी पढ़ें :- रेल मंत्री Ashwnini Vaishnav ने दी पुणे रेलवे को बड़ी सौगात, रेल लाइन प्रोजेक्ट को मिला ग्रीन सिग्नल
वहां पता चला कि उनके हाथ में जय कुमार पाईकराव नाम का कार्ड है। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर दो एसएमएस आए, जिसमें 10,000 और 10,000 रुपए डेबिट होने की सूचना थी। बाद में पता चला कि कुल 40,000 रुपए निकाले जा चुके थे। उन्होंने तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक किया और सिटी चौक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जमादार शेख द्वारा की जा रही है।