
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: राज्य में चर्चित कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले की जांच में अब नया मोड़ आ गया है। प्रकरण का मुख्य सरगना बलबीर वर्मा उर्फ बलबीर पाजी व उसका भतीजा राजवीर वर्मा की गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए छत्रपति संभाजीनगर पुलिस का विशेष दस्ता गुजरात रवाना हुआ है।
शनिवार की रात में पुलिस का एक दस्ता आरोपी जवीर प्रदीप शर्मा (22, वल्लभ नगर, अहमदाबाद) को लेकर अहमदाबाद दाखिल हुआ। दस्ते ने रविवार की सुबह राजवीर वर्मा के निवासस्थान की तलाशी लेने पर कई अहम दस्तावेज व सुराग हाथ लगने की खबर है। राजवीर का चाचा व रैकेट का सरगना बलबीर वर्मा उर्फ पाजी की खोज में मुहिम तेज कर दी गई है।
जांच में अपराध में उनकी संलिप्तता सामने आने से अगले कुछ दिनों में बड़े खुलासे होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। जांच दस्ते में पुलिस के साथ ही साइबर विशेषज्ञ, फॉरेन्सिक अधिकारी व स्थानीय गोपनीय विभाग शामिल हैं।
राजवीर के गुजरात स्थित घर के साथ ही उससे संबंधित कंपनियों की भी तफ्तीश की जा रही है। तलाशी के दौरान पुलिस ने कम्प्यूटराइज्ड उपकरण, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, बैंक दस्तावेज व आर्थिक व्यवहार से जुड़ा रिकॉर्ड जांचा जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: सोयगांव में नाबालिग से छेड़खानी पर आरोपी को एक साल की जेल, 10000 मुआवजा भी मिलेगा
डीसीपी प्रशांत स्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गीता बागवड़े ने रविवार को भी रैकेट के प्रमुख आरोपी फारूकी, मनवर्धन राठौड़ व सतीश लाड़े की एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने में सघन पूछताछ की। आरोपियों के बलबीर व राजवीर वर्मा की जानकारी देने इनकार करने पर पुलिस ने उनकी खातिरदारी करने की खबर है। सहायक निरीक्षक मोहसिन सैयद, उपनिरीक्षक अमोल म्हस्के, उत्तरेश्वर मुंडे, छाया लांडगे व लाल खान पठान का दस्ता जांच कर रहा है। जब्त लैपटॉप व उपकरणों की फॉरेन्सिक जांच में पुलिस को 16 विदेशी नागरिकों की वैयक्तिक जानकारी मिलने के बाद वे धोखे के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने अमेरिका के एफबीआई को अधिकृत पत्र भेजकर इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी मंगवाई है।






