प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News : शहर की पानी की समस्या को लंबे समय के लिए खत्म करने वाली 200 एमएलडी अतिरिक्त जलापूर्ति योजना अब तकनीकी रूप से लगभग तैयार है, लेकिन इसका ट्रायल मनपा चुनाव संपन्न होने के बाद ही किया जाएगा। इस परियोजना के तहत बनाए गए 21 नए जलकुंभ पूरी तरह तैयार हैं और उनकी प्रारंभिक जांच प्रक्रिया जारी है।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से लागू की जा रही है, जिस पर करीब 2,740 करोड़ रुपये का खर्च आया है। शहर तक पानी पहुंचाने के लिए 2,500 मिमी व्यास की मुख्य जलवाहिनी बिछाई गई है, जिसका काम पूरा हो चुका है। पहले चरण में 200 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने की योजना पर प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जैकवेल पर दूसरे पंप के लिए 4,000 एचपी की मोटर लगाई जा चुकी है। दोनों एमबीआर की हाइड्रोलिक टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर मोटर इंस्टॉलेशन अंतिम चरण में है, जबकि एमबीआर से जलकुंभों को जोड़ने वाली पाइपलाइन पहले ही तैयार हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- 38 किमी जलवाहिनी का काम पूरा, अब ट्रायल की बारी, नई जलापूर्ति योजना अंतिम चरण में
फिलहाल जैकवेल की सफाई का कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग 10 से 12 दिन का समय लगने की संभावना है। वहीं, 21 नए जलकुंभों का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन आंतरिक पाइपलाइन कनेक्शन का काम अभी शेष है, जिसे अगले 15 दिनों में पूरा किए जाने की उम्मीद है।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मनपा चुनाव समाप्त होते ही 200 एमएलडी पानी का ट्रायल लिया जाएगा और इसके बाद सभी 21 जलकुंभ औपचारिक रूप से मनपा को सौंप दिए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में नए जलकुंभों से नियमित जलापूर्ति शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।