दादा भुसे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: मंत्री दादा भुसे के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपये की ठगी की गई। वन विभाग में 7 लाख रुपये में नौकरी दिलाने और राज्य के कैबिनेट मंत्री दादा भुसे के हाथों ऑफर लेटर दिलवाने का झांसा देकर तीन लोगों के गिरोह ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिल्लोड तहसील निवासी सौरभ बालाजी वाघ नामक युवक को ठगा।
इस मामले का मुख्य आरोपी रोहन जाधव है और उसके दो साथियों के खिलाफ छत्रपति संभाजीनगर शहर के पुंडलिकनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
सौरभ की मार्च 2025 में आरोपी रोहन से पहचान हुई। रोहन ने बताया कि उसके पिता विनोद जाधव सरकारी बैंक में मैनेजर हैं और उनकी मंत्रियों से जान-पहचान है। इसके साथ ही उसने कहा कि अपने मामा की सिफारिश से वह उसे वन विभाग में नौकरी दिलवा सकता है।
रोहन ने सौरभ से कहा कि नौकरी के लिए 7 लाख रुपये खर्च होंगे। 9 अगस्त को रोहन ने सौरभ को नियुक्ति पत्र देने का बहाना किया और उसे कार से मुंबई लेकर गया। उसने कहा कि वह उसकी मुलाकात दादा भुसे से करवाएगा, लेकिन मुंबई के चर्चगेट इलाके में उसे छोड़कर फरार हो गया।
शाम को दोबारा मिलने पर आरोपी ने और 40 हजार रुपये मांगे, तब सौरभ को शक हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है। वह तुरंत ट्रेन से घर लौट गया। इससे पहले मई 2025 में सौरभ ने शिवाजीनगर में रोहन को 50 हजार रुपये और अपने शैक्षणिक दस्तावेज दिए थे। उस समय रोहन का दोस्त कार्तिक जाधव भी उसके साथ था।
ये भी पढ़ें :- Supreme Court का बड़ा फैसला, बाल भारती-पौड फाटा रोड प्रोजेक्ट के लिए अब पर्यावरण मंजूरी जरूरी
21 मई को रोहन सौरभ के गांव सराटी पहुंचा और वहां उसके परिवार से फिर 50 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद 26 मई को शहर में एक और बार 70 हजार रुपये लिए। इस तरह कुल मिलाकर आरोपी ने सौरभ से 5 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब सौरभ को पूरी तरह यकीन हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।