दहेज प्रताड़ना (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में दहेज के लिए विवाहिताओं को प्रताड़ित करने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में, ससुरालियों पर अपनी बहुओं को मायके से पैसे लाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से यातनाएं देने का आरोप है। हर्सूल पुलिस थाने में कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।
पहली घटना हर्सूल की है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ससुराल पक्ष ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपियों में उनके पति सचिन हरिदास वाघ (24), सास कांताबाई हरिदास वाघ (50), ननद पूजा प्रवीण शिंदे (28), और सास के गुरुभाई नारायण फुले शामिल हैं।
विवाहिता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने घर की मरम्मत के लिए मायके से दो लाख रुपए लाने का दवाव बनाया। पीड़िता के पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह यह मांग पूरी नहीं कर सकी। इसके चलते, ससुराल पक्ष के लोग उसे बार-बार प्रताड़ित करते थे। इस मामले की जांच हवलदार द्वाणगे कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar में त्योहारी सीजन में बाइक चोरी का बढ़ता कहर, 8 वारदातें दर्ज
दूसरी घटना वैजापुर तहसील की है। यहां रहनेवाली 30 वर्षीय एक अन्य पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उस पर भी घर बनाने के लिए मायके से 5 लाख रुपए लाने का दबाव बनाया गया। इस प्रताड़ना में उसके साथ उसके पति राजू रघुनाथ धुतड़मल (34), सास नंदाबाई रघुनाथ धुतड़मल, ननद रेणुका सरोदे, मौसेरी सास चंदाबाई जगधने, और गणेश सरोदे शामिल थे। इस प्रकरण की जांच हवलदार कोलते कर रहे हैं।