गणेश विसर्जन (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: शहर के खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा स्थापित विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार 11 सितंबर को निकाली जाएगी। राजकमल रेलवे उडानपुल बंद कर दिए जाने से यह विसर्जन यात्रा किस मार्ग से जाएंगी, ऐसी चर्चा श्रद्धालुओं में थी। लेकिन राजकमल चौक पर ही विदर्भ राजा की महाआरती होगी, ऐसी जानकारी मंडल पदाधिकारियों ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर से पुल जर्जर होने का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया है। पहले बेलपुरा से रुख्मिनी नगर और जयस्तंभ चौक से राजकमल ऐसे दो यू टर्न वाले मार्ग खुले रखे गए थे। लेकिन पश्चात यह भी मार्ग पूरी तरह बंद किए गए।
विसर्जन यात्रा का मार्ग कौन सा होगा, इसके लिए मंडल पदाधिकारी, पुलिस विभाग व सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की संयुक्त बैठक लेकर मार्गक्रमण निश्चित किया गया। जिसके अनुसार विदर्भ राजा की शोभायात्रा पंडाल से शुरू होकर इर्विन चौक, मालवीय चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक पहुंचेगी। जहां महाआरती होने के पश्चात राजकमल से यू टर्न लेकर पुन: श्याम चौक, जयस्तंभ चौक से दीपक चौक पश्चात मॉसिकॉल के कुएं में विदर्भ के राजा का विसर्जन होगा। विसर्जन यात्रा की भीड़ को देखते हुए शहर के सायन्स स्कोर मैदान, इर्विन चौक परिसर, सांस्कृतिक भवन, अंबापेठ ग्राउंड, नमूना परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष दिनेश बूब, अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड। प्रशांत देशपांडे, पूर्व पार्षद बबलू शेखावत, धीरज श्रीवास, भैय्या पवार आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :- समृद्धि महामार्ग पर 2.43 करोड़ की औषधि चोरी, एसपी अनुज तारे की टीम की बड़ी सफलता
विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा में विविध 12 पथक शामिल होंगे। जिनमें स्वराज्य ढोल पथक, छत्रपति, रामराज्य, शौर्य, जगदंबा, दैवत, हिंदवी स्वराज्य, वाद्य सम्राट, बाभुलगांव का ढोल पथक सहित अन्य पथकों का समावेश होगा। इसके अलावा इस समय विशालकाय महारंगोली भी निकाली जाएंगी।