अमरावती में शान से लहराया तिरंगा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: शहर सहित जिले में स्वतंत्रता दिवस बडे उत्साह से मनाया गया। सरकारी कार्यालय, स्कूल, महाविद्यालय, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिससे दिनभर शहर व जिले में देशभक्ति का वातावरण बना हुआ था। मनपा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। अमरावती मनपा द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, के हस्ते ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर निगम द्वारा मेधावी सफाई कर्मचारियों कीर्ति चांगरे, संजय मोगरे, योगिता ग्रानिया, अरुण सारसर, शीतल सारसर, विनोद सारसिया, प्रवीणलता सौदे, भागीरथ मार्वे, किरण शेंद्रे, सोनू सोनटक्के को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, आयुक्त सौम्या शर्मा ने शहर वासियों और उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, शिक्षक विजय खंडारे ने देशभक्तिपूर्ण राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। साथ ही, “हर घर तिरंगा” पहल के तहत आयुक्त सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेल्फी ली। इस कार्यक्रम की बैंड टीम का संचालन विजय खंडारे, मो. हाफिजखान, एन.बी. सोनवने ने किया।
इस कार्यक्रम में आयुक्त सौम्या के पिता अशोक शर्मा और माता लीना शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, मुख्य लेखा परीक्षक श्याम सुंदर देव, मुख्य लेखाकार दत्तात्रय फिस्के, शहर अभियंता रवींद्र पवार, सहायक नगर नियोजक कंचन भावे, चिकित्सा अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक आयुक्त भूषण पुसटकर, सहायक आयुक्त नितिन बोबड़े, सहायक आयुक्त श्रीकांतसिंह चौहान, सहायक आयुक्त दीपक खाडेकर, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पशु चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, मुख्य अग्नि प्रमुख लक्ष्मण पावड़े, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, बाजार व लाइसेंसिंग विभाग उदय चव्हाण, अग्नि अधीक्षक संतोष केंद्रे, सैयद अनवर, नगर सचिव संदीप वदुरकर, अभिलेखागार नंदकिशोर पवार, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डावरे सह अन्य अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर सरजेराव गलपत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वेशभूषा में उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: धनंजय मुंडे का खेल खत्म! अंजलि दमानिया ने भेज दिया CM फडणवीस को कानूनी नोटिस, एक्शन पर टिकी निगाहें
स्वतंत्रता दिवस भारतीय के लिए सम्मान और गौरव का दिन है। 15 अगस्त 1947 को हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्त कराया और उनके बलिदान से देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इसलिए प्रत्येक भारतीय उनकी स्मृति और सम्मान में इस दिन को ऐतिहासिक रूप से मना रहा है। इसी के तहत रेलवे स्टेशन रोड स्थित विधायक सुलभा संजय खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खोडके ने ध्वजारोहण किया।
उपस्थित सभी लोगों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सामूहिक सलामी दी गई। उसके बाद उपस्थित सभी लोगों की ओर से राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि देशभक्ति केवल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ही जागृत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे निरंतर और बड़े उत्साह के साथ करने की आवश्यकता है। इस समय विधान परिषद सदस्य विधायक संजय खोडके, यश खोडके सहित सभी सहकर्मी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण इचे ने किया।